'उस वक्त गोली भी मारते तो कम था...', 'केसरी 2' के टीजर में गाली देने पर बोले अक्षय कुमार
Akshay Kumar On Abusive Word: 'केसरी 2' के टीजर में अक्षय कुमार को कोर्टरूम में गाली देते देखा गया था. इसे लेकर अब एक्टर ने कहा है कि गुलामी सबसे बड़ी गाली है और उस समय गोली भी मार देते तो कम था.

Akshay Kumar On Abusive Word In Kesari 2: अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म का जहां पहले टीजर रिलीज हुआ था तो वहीं अब ट्रेलर भी सामने आ गया है. 'केसरी 2' के टीजर में अक्षय कुमार को कोर्टरूम में गाली देते देखा गया था. इसे लेकर अब अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है और गुलामी को सबसे बड़ी गाली बताया है.
अक्षय कुमार 'केसरी 2' में सी शंकर नायर का किरदार अदा कर रहे हैं. दिल्ली में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने टीजर में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के वाले सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'हां मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया.'
'हम लोगों ने गोली भी मार दी होती ना तो भी कम होता'
अक्षय कुमार ने आगे कहा- 'लेकिन जिन शब्दों का इस्तेमाल ट्रेलर में भारतीयों के लिए किया गया था- 'तुम अभी भी गुलाम हो!', वो आपके लिए गाली नहीं थी? मुझे लगता है कि उससे बड़ी गाली और कुछ नहीं हो सकती. मुझे खुशी होती अगर आपने मेरे (F**k You)' कहने के बजाय 'गुलाम' शब्द के इस्तेमाल के बारे में कुछ कहा होता. मेरे हिसाब से अगर ऐसे समय पर हम लोगों ने गोली भी मार दी होती ना तो भी कम होता.'
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी 'केसरी 2'?
'केसरी 2' साल 1919 में घटे जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में दिखाई देंगे. 'केसरी 2' को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार आखिरी बार स्काई फोर्स में नजर आए थे. अब एक्टर के पास पाइपालइन में कई फिल्में हैं. 'केसरी 2' के अलावा वे हाउसफुल 5, भूत बंगला, वेलकम 3 और जॉली एलएलबी 3 में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: 'मेरी फैमिली बर्बाद हो गई...' अमिताभ बच्चन से शादी पर जया बच्चन के पिता ने क्यों कही थी ऐसी बात?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

