नई दिल्ली: बॉलीवुड में अक्सर दो बड़ी फिल्में किसी त्योहार के मौके पर रिलीज़ होती हैं. लेकिन ऐसा कम ही होता है कि दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का बराबर प्यार मिले. बड़ी टक्कर में दोनों फिल्मों के बीच दर्शक बंट जाते हैं, जिसका खमियाज़ा आखिर में दोनों ही फिल्मों को उठाना पड़ता है. अब इस बार ईद के मौके पर सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में आपस में टकरा रही हैं. इस बड़ी टक्कर पर सलमान का बयान तो नहीं आया है, लेकिन अक्षय कुमार ने अपनी राय ज़ाहिर की है.
अक्षय कुमार इस वक्त अपनी अगली फिल्म 'गुड न्यूज़' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के सलमान की फिल्म 'राधे' से बॉक्स ऑफिस टक्कर को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी बड़े दिन पर दो बड़ी फिल्मों क्यों नहीं रिलीज़ की जा सकती हैं ?
अक्षय कुमार ने कहा, "पहले मैं आया हूं, पर कोई भी उस मौके पर फिल्म रिलीज़ कर सकता है. इसमें गलत क्या है. ईद का दिन है. दो फिल्में एक साथ आ सकती हैं. क्यों नहीं आ सकती साथ में ?
आपको बता दें कि 2020 में ईद के मौके पर पहले तो अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज़ होनी थी, लेकिन रोहित ने संजय लीला भांसाली और सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' की वजह से अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख आगे बढ़ा दी थी. हालांकि 'इशाअल्लाह' से सलमान अलग हो गए और फिल्म फिलहाल रुक गई.
ऐसे में ईद पर कोई फिल्म नहीं आ रही थी. लेकिन जैसा कि सलमान ने वादा किया था कि वो ईद पर कोई न कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ करेंगे. उन्होंने एक नवंबर को ही 'राधे' का एलान कर दिया. इसके एक दिन बाद दो नवंबर को अक्षय ने भी एलान कर दिया कि 'लक्ष्मी बॉम्ब' ईद पर ही रिलीज़ होगी. अब मामला जो भी हो, इस बार की ईद पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर तो होनी तय है.