बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय को सोशल मीडिया पर आकर सफाई देनी पड़ी है. अक्षय कुमार का नाम बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के साथ जोड़े जाने पर उन्होंने एक बयान जारी किया है. अक्षय कुमार ने एक ट्वीट करते हुए इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है.


अक्षय अपने बयान में लिखा, ''मुझे पता चला है कि सोशल मीडिया पर कुछ खबरें इन दिनों सर्कुलेट हो रही हैं जिनमें मेरा नाम गुरमीत राम रहीम सिंह नाम के किसी शख्स से जोड़ा जा रहा है. साथ ही मेरी उनसे हुई किसी मुलाकात का भी जिक्र किया जा रहा है. लेकिन इस मामले को लेकर मैं आपको कुछ खास बातें साफ तौर पर बता देना चाहता हूं. सबसे पहले तो मैं बता दूं कि मैं  गुरमीत राम रहीम सिंह नाम के शख्स से आज तक कभी भी और कहीं भी नहीं मिला हूं.''


उन्होंने आगे लिखा, ''दूसरा मुझे पता चला है कि सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि कि गुरमीत राम रहीम सिंह कुछ वक्त के लिए जूहू स्थित मेरे घर में कुछ दिन के लिए रहा था. जो की सच नहीं है.''


इसी के साख अक्षय कुमार ने ये भी साफ किया कि वो सिख धर्म और उससे जुड़े लोगों की भावनाओं का खासा सम्मान करते हैं. उन्होंने लिखा, ''इतने सालों से मैं लगातार ऐसी फिल्में बना रहा हूं जो पंजाबी कलचर को प्रमोट करती है और वहां के गौरवशाली इतिहास को बयां करती हैं. इनमें सिंह इज किंग और मेरी आने वाली फिल्म केसरी शामिल है. मुझे अपने पंजाबी होने पर गर्व है और मैं सिख धर्म में खासा विश्वास रखता हूं. मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे मेरे पंजाबी भाई बहनों की भावनाएं आहत हों.''





कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह


गुरमीत राम रहीम सिंह ब्लात्कारी का आरोपी है जिसे दो मामलों में दोषी पाया गया है और उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है. इस समय वो जेल में बंद है.  25 अगस्त 2017 को जब सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को बलात्कार का दोषी करार दिया था तब अचानक पंचकूला और सिरसा समेत हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में भयानक हिंसा फैल गई थी. पथराव और आगजनी की कई घटनाएं हुईं थीं. उस दौरान राम रहीम कुछ वक्त के लिए फरार भी रहा था.