मुंबईः कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन जैसे हालात हैं और ऐसे में देशभर के ज्यादतर राज्यों में सिनेमाघर बंद हैं. ऐसे में बॉलीवुड की फिल्मो की रिलीज का शेड्यूल फिर से गड़बड़ाया गया है और बड़ी-बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हैं.


अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को तो वही उनकी 'बेल बॉटम' 28 मई‌ को सिनेमा घरों में रिलीज की जानी थी. मगर लॉकडाउन के चलते दोनों फिल्मों की रिलीज टल गई है. ऐसे में अब इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि हालात के जल्द सामान्य होने के बाद अक्षय कुमार की दोनों ही फिल्मों को एक ही दिन यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. 


लेकिन इसे लेकर अब खु्द अक्षय कुमार ने एक बयान जारी कर अपनी सफाई जारी की है. अक्षय कुमार की ओर से एबीपी न्यूज़ को भेजे गये बयान में कहा गया है, "सूर्यवंशी और बेल बॉटम की रिलीज को लेकर मेरे फैन्स की उत्सुकता और आतुरता को देखकर मैं बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं और ऐसे में मैं सभी का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मगर फिलहाल ये कयास से अधिक कुछ नहीं है कि ये दोनों फिल्में इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने जा रही है. दोनों ही फिल्मों के निर्माता फिल्मों की रिलीज की तारीख को लेकर कोशिशों में जुटे हुए हैं और इन्हें लेकर सही समय पर ऐलान करेंगे."


उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के चलते अक्षय कुमार-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' पिछले साल की तरह ही इस साल भी अपनी रिलीज की डेट मिस कर गई. इसे सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की चर्चा भी बार-बार होती रही है मगर इसके मेकर्स ने इसे सीधे तौर पर ओटीटी पर रिलीज करने की खबरों से इनकार किया है.


इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं Priyanka Chopra-Shahrukh Khan की नजदीकियां, फिर ऐसे आई दूरी