Samrat Prithviraj: सम्राट पृथ्वीराज के रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने जारी किया बयान, कहा- ‘रंग में भंग डालने का प्रयास..’
Samrat Prithviraj: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के रिलीज से पहले एक बयान जारी किया है.
Samrat Prithviraj: अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के टाइटल से ही आप समझ गए होंगे कि, ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है. अक्षय कुमार तेजी के साथ इसका प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक बयान जारी कर दर्शकों से निवेदन किया है कि, वे रंग में भंग डालने का काम न करें.
दरअसल, अक्षय कुमार ने फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले यानी 2 जून 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर नोट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “फिल्म देखने वाले सभी लोगों से एक विनम्र अनुरोध है.” वहीं, उनके पिक्चर नोट में लिखा है कि, फिल्म में कुछ ऐसे पहलु हैं, जिससे लोग हैरत में पड़ सकते हैं.
View this post on Instagram
अभिनेता के पिक्चर नोट में लिखा है, “भारत के सबसे बहादुर राजाओं में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी को शानदार ढंग से प्रस्तुत करने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की पूरी टीम ने 4 सालों तक मेहनत करके दर्शकों के लिए बेमिसाल दृश्य तैयार किए हैं, जिस पर हम सभी को बहुत गर्व है. यह फिल्म इतिहास की सच्ची घटनाओं पर आधारित है और सम्राट की जिंदगी के ऐसे कई पहलू हैं जिनके बारे में हमारे देश के लोगों, खासतौर पर युवाओं को बेहद कम जानकारी है. इसलिए कल से इस फिल्म को देखने वाले सभी लोगों से हमारा नम्र निवेदन है कि, दर्शकों के रंग में भंग डालने का प्रयास नहीं करें, क्योंकि हमारी फिल्म में कुछ पहलुओं को इस तरह प्रस्तुत किया गया है जिसे देखकर दर्शक हैरत में पड़ जाएंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि, कल से हम इस फिल्म के जरिए सिर्फ बड़े पर्दे पर आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे. धन्यवाद!”
यह भी पढ़ें
KGF 2: कल होगा रॉकी भाई का OTT पर राज, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी केजीएफ 2