बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार नई फिल्म बच्चन पांडे को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. अक्षय कुमार की नई फिल्म होली के दिन यानी 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बच्चन पांडे की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने अपने से जुड़ा एक खुलासा कर दिया है. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने शौक के बारे में बताया है.


अक्षय कुमार से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी मिनी टी-सीरीज वाली रेपुटेशन को लेकर सवाल किया गया. एक्टर ने जवाब में कहा, 'वह म्यूजिक बेहद पसंद करते हैं. उन्हें जो गाना अच्छा लगता है वह उसे खरीद लेते हैं जिससे वह अपनी फ्यूचर फिल्मों में उनका इस्तेमाल कर सकें.'


बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, 'जो मुझे अच्छा लगता है, कोई म्यूजिक डायरेक्टर या किसी सिंगर का गाना मैं ले लेता हूं. मुझे शौक है गानों का, मुझे अच्छा लगता है गाने खरीदना. उसे रखे रखता हूं, फिर कोई फिल्म में जाना होता है, वो अगर उस सिचुएशन में जाता है, तो उसे इस्तेमाल कर लेता हूं.'


बता दें अक्षय कुमार की नई फिल्म बच्चन पांडे वर्ल्डवाइड 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर के अनुसार अक्षय गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड के किरदार में दिखेंगी. वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन एक डॉक्यूमेंट्री मेकर के किरदार में होंगी, अरशद वारसी कृति के दोस्त का रोल निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है. 


रेड क्रॉप टॉप में 'जन्नत 2' की एक्ट्रेस ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, इन तस्वीरों में भी दिखीं कहर 


फ्रंट कट ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उर्फी जावेद, कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज़