Akshay Kumar First Salary: करोड़ों में फीस लेने वाले अक्षय कुमार की महज इतनी थी पहली सैलरी, सालों बाद एक्टर ने खुद किया खुलासा
Akshay Kumar First Pay Cheque: अक्षय कुमार आज के समय में एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये बतौर फीस चार्ज करते हैं. अब उन्होंने सालों बाद अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है.
Akshay Kumar First Pay Cheque: अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के ए लिस्टर्स स्टार में से एक हैं. उन्हें किसी फिल्म के लिए कास्ट कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि उनकी फीस बहुत ज्यादा होती है. वह एक मूवी के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करते हैं. हालांकि, अक्षय कुमार ने वो दिन भी देखे हैं, जब उन्हें फिल्मों में काम करने के बदले महज कुछ हजार रुपये मिले थे. अब अक्षय कुमार ने अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है, जिसके बारे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
अक्षय कुमार ने बताई अपनी पहली सैलरी
आज तक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म दीदार के लिए 50 हजार रुपये फीस मिली थी, जिसे प्रमोद चक्रवर्ती ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि, 'सौगंध' पहले रिलीज हुई थी, लेकिन अक्षय को पहला ब्रेक 'दीदार' से मिला था. अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि सौगंध फिल्म के लिए उन्हें 75 हजार रुपये मिले थे.
18-20 लाख कमाने में लगे 10 साल
अक्षय कुमार ने बताया कि वह हमेशा से 10 करोड़ रुपये कमाना चाहते थे, लेकिन करियर के शुरुआती 10 साल में वह सिर्फ 18 से 20 लाख रुपये कमा पाए थे. अक्षय कुमार ने कहा, '10 करोड़ कमाने में मुझे 12 साल लग गए. 10 करोड़ कमाने के बाद सोचा कि अब और पैसे कमाना चाहिए. इसके बाद बहुत मेहनत की और काम किया तो 100 करोड़ रुपये भी कमा लिए. मेरा मानना है कि आगे बढ़ते रहना चाहिए और काम करते रहना चाहिए'.
क्या बॉक्स ऑफिस पर पिट गई 'सेल्फी'?
वर्क फ्रंट की बात करें को अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी हाल ही में रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिख पाई. 'सेल्फी' का पहले दिन का कलेक्शन महज 3.55 करोड़ रुपये रहा है. दूसरे दिन इसने 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह सेल्फी का टोटल कलेक्शन 6.35 करोड़ रुपये हुआ है.
बताते चलें कि अक्षय कुमार की पिछले साल 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'राम सेतु' जैसी फिल्में एक के बाद एक रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सभी बुरी तरह पिट गई थीं.
यह भी पढ़ें-ऐतिहासित फिल्मों के हैं दीवानें तो OTT पर Mughal-E-Azam से लेकर Jodha Akbar तक इन फिल्मों को करिए एंजाय