पहले दिन की कमाई में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से आगे नहीं निकल पाई है 'पैडमैन'
ये फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरूणाचलम मुरूगनाथम के ऊपर बनी है जिन्होंने सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है. ऑफबीट सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छा बताया है और साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की तरफ से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म ने पहले दिन कुल 10.26 करोड़ की कमाई है. इस कमाई को अच्छा माना जा रहा है क्योंकि पीरियड और सैनेटरी पैड जैसे सब्जेक्ट पर तो लोग बात तक नहीं करते हैं लेकिन उसे बावजूद लोग इसे देखने सिनेमाहॉल पहुंच रहे हैं.
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने कमाई के आंकड़ों को जारी करते हुए लिखा है कि वीकेंड पर ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
#PadMan has a DECENT start... Fri ₹ 10.26 cr... The biz, expectedly, picked up towards evening/night shows... The journey ahead is crucial... Sat + Sun should witness strong growth for a good weekend total... India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2018
हालांकि ये फिल्म अक्षय कुमारी की पिछली दो फिल्मों 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के पहले दिन की कमाई से आगे नहीं निकल पाई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने हर घर में टॉयलेट बनाने की वकालत की थी और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था. जब ये फिल्म आने वाली थी तो उस वक्त भी कहा गया कि शायद लोग इसे नहीं देखेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 134.22 करोड़ की कमाई की थी. अब ऐसा माना जा रहा है कि पैडमैन भी अच्छी कमाई करेगी. 'पैडमैन' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 2750 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और इस लिहाज से इस कमाई को अच्छा माना जा रहा है.
Padman Box Office Update with @rekhatripathi... . . . . पैडमैन को बॉक्स ऑफिस पर मिली है अच्छी ओपनिंग..... . . . #Padman #PadmanBoxOffice #BoxOfficeCollection @AkshayKumar @SonamKapoor #RadhikaApte #Padman #AkshayKumar #ABPNews #BollywoodNews #bollywood #padmanmovie #boxoffice #newmovie A post shared by ABP News (@abpnewstv) on
ये फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरूणाचलम मुरूगनाथम के ऊपर बनी है जिन्होंने सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया. इनकी कहानी को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब में लिखी उसके बाद इस पर फिल्म बनाने के लिए उन्हें राजी किया. यहां पढ़ें असली पैडमैन की पूरी कहानी.
इसमें अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने चार स्टार देते हुए लिखा है, ''सैनेटरी पैड और पीरियड जैसे मुद्दे पर तो लोग बात तक नहीं करना चाहते. अबतक हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक किसी भी बड़े स्टार ने इस विषय पर फिल्म बनाने की बात सोची तक नहीं लेकिन ये हिम्मत अक्षय कुमार ने दिखाई. एक बड़े स्टार के लिए ऐसा विषय चुनना बहुत मुश्किल है जिसका नाम लेते ही लोग नज़रें चुराने लगते हैं. जब लोग देखेंगे और सुनेंगे ही नहीं तो समझेंगे कैसे. लेकिन इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार अपनी बात दर्शकों तक आसान भाषा में पहुंचाने में कामयाब रहे हैं. पिछले साल इसी विषय पर 'फुल्लू' फिल्म आई थी लेकिन शायद ही आपने उस बारे में सुना भी हो. 'पैडमैन' देखने के बाद ये कहा जा सकता कि ये फिल्म गेम चेंजर भी साबित होने वाली है क्योंकि इसके बाद पीरियड्स और सैनेटरी पैड जैसे शब्दों को लेकर लोगों की राय बदलने वाली है. पढें पूरा रिव्यू- इंटरटेनिंग है अक्षय कुमार की 'पैडमैन', देखने के बाद पीरियड को लेकर बदलेगा समाज का नज़रिया
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर