Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का करियर कई सालों से पटरी से उतरा हुआ है. उनकी कई फिल्में बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं. एक्टर की इस साल रिलीज हुई तीन फिल्में बड़े मियां छोटे मिया, सरफिरा और खेल खेल में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. हालांकि एक समय था जब फिल्म किसी भी जॉनर की क्यों न हो, वह सिर्फ अक्षय कुमार की वजह से हिट हो जाती थी.


वे इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जो एक्शन सीक्वेंस से लेकर, डांस, रोमांस और कॉमेडी तक सब में फिट बैठते हैं और अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. यही वजह उन्हें बॉलीवुडा का बैकेबल एक्टर भी बनाती है. चलिए आज यहां आपको अक्षय के जीरो से हीरो बनने की जर्नी बताते हैं.


बचपन में ही पिता को अक्षय ने कह दिया था हीरो बनूंगा’
अक्षय कुमार भारतीय सिनेमा उद्योग के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं जो अपन दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाते हैं. हालांकि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी रही है लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत करने में कभी कोई कमी नही की है. एक बार जब वह स्कूल में थे, तो उनके पिता ने गुस्से में आकर अक्षय कुमार पर हाथ ही उठा दिया था, हालांकि वे रुक गए थे और उन्होंने अक्षय को समझाते हुए कहा था, “कुछ करो, कुछ पढ़ाई करो. आप भविष्य में क्या करेंगे?” इस पर अक्षय ने अपने पिता को जवाब दिया था, "मैं हीरो बनूंगा" और वाकई उन्होंने अपने पिता को कही ये बात सच साबित भी करके दिखाई.


 






कराटे की ट्रेनिंग लेने के लिए गए थे बैंकॉक
एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें स्कूल में अक्सर कम नंबर आते थे. हालांकि उनमें छोटी उम्र से ही भीड़ से अलग दिखने की क्षमता थी, उन्हें हमेशा स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रहा और उन्होंने वॉलीबॉल से लेकर क्रिकेट तक सब कुछ खेला. लेकिन, उनके पिता उन्हें हमेशा अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने और अच्छे मार्क्स लाने की याद दिलाते थे. खिलाड़ी अभिनेता को कराटे में ज्यादा इंटरेस्ट था इसलिए उन्होंने अपने पिता को मनाया और बड़ी मुश्किल से उन्हें ट्रेनिंग के लिए बैंकॉक भेजा गया. बैंकॉक में उन्होंने पांच साल तक कराटे की ट्रेनिंग ली. बाद में, उन्होंने कई प्रमुख शहरों और देशों में काम किया और कथित तौर पर, दिल्ली में कुंदन ज्वैलरी में काम करने में भी हाथ आजमाया.


 






30 साल के करियर में 150 फिल्मों में किया काम
अक्षय ने मुंबई में बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाना शुरू किया और लगभग 5,000 रुपये से 6,000 रुपये हर महीने कमाए. इस दौरान उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला और जल्द ही उन्हें एक फोटोशूट के लिए एक दिन के लिए 21,000 रुपये का चेक मिला. आख़िरकार कुछ उतार-चढ़ाव के बाद उनके करियर ने उड़ान भरी. जीवन में उनके अनुशासन और अपनी कला के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें सफल बनाया. लगभग 30 वर्षों के अपने  करियर में अक्षय कुमार ने लगभग 150 फिल्मों में काम किया और कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए. सुपरहिट खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने से उन्हें खिलाड़ी कुमार नाम मिला था.


ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- 'हमेशा उन लोगों पर ध्यान दीजिए जो...'