Main Khiladi Tu Anari Unknown Facts: 90's में कुछ एक्टर्स की जोड़ियां पसंद की जाती थीं जिनमें से एक अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी भी थी. इन्होंने साथ में कई फिल्में कीं लेकिन सबसे कामयाब फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं लेकिन आज भी इसके गाने लोग सुनते हैं चाहे वो 'चुरा के दिल मेरा' हो या 'लड़की देखी मुंह से सीटी बजे हाथ से ताली' हो...ये गाने 90's के सदाबहार गाने बन गए.
अक्षय कुमार की चतुराई और सैफ अली खान का चुलबुलापन इस फिल्म में जान डालता है. फिल्म में सस्पेंस, रोमांस, एक्शन सारा मसाला देखने को मिलता है. फिल्म ने उस समय कमाई भी जबरदस्त की थी, तो चलिए बताते हैं इस फिल्म की कमाई से लेकर अनसुनी बातों तक सबकुछ.
'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' की रिलीज को 30 साल पूरे
23 सितंबर 1994 को रिलीज हुई फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का निर्देशन समीर मल्खान ने किया था. फिल्म को विनस मूवीज प्रोडक्शन में बनाया गया था. इस फिल्म के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो के पास हैं और आप वहां ये फिल्म देख सकते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के अलावा शिल्पा शेट्टी, रागेश्वरी, कादर खान, शक्ति कपूर और मुकेश खन्ना जैसे कलाकार भी नजर आए थे.
'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का बजट 3.20 करोड़ रुपए था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 13.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से जुड़ी बातें
फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' 90's की कामयाब फिल्मों में एक थी. फिल्म को आपने कई बार देखा भी होगा लेकिन इससे जुड़ी ये बातें शायद ही जानते होंगे. यहां लिखे गए सभी प्वाइंट्स आईएमडीबी के अनुसार बताए गए हैं.
1.'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' हॉलीवुड फिल्म द हार्ड वे (1991) का हिदी रीमेक है. हॉलीवुड की वो फिल्म ब्लॉकबस्टर थी.
2.'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का नाम पहले 'एक अनाड़ी एक खिलाड़ी' रखा गया लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया था.
3.'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' ने शिल्पा शेट्टी के करियर को ग्रोथ दी थी. खासकर 'चुरा के दिल मेरा' में अक्षय-शिल्पा की कैमिस्ट्री गजब थी और उसी समय खबर आई कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं.
4.सैफ अली खान वाले रोल को सबसे पहले सलमान खान को ऑफ किया गया था लेकिन उनके पास कई फिल्में थीं इसलिए उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था
5.अक्षय कुमार और सैफ अली खान की 1994 में ही फिल्म दिल्लगी आई थी जो फ्लॉप रही. उसी साल आई 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' सुपरहिट हुई थी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Grand Premier Date: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन से शुरू होगा 'बिग बॉस 18' का तांडव, दिन और तारीख कर लें नोट