Coronavirus: इन फिल्मी सितारों ने दिल खोलकर किया है डोनेट, जानें किसने कितना दिया
अक्षय कुमार, सलमान खान, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, भूषण कुमार जैसे कई सितारों ने अपनी ओर से मदद का एलान किया है.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया की तरह भारत भी इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. रोज़ाना मरीज़ों की तादाद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब तक 29 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना को हराने के लिए केंद्र और तमाम राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं. इस बीच देश के लोगों की मदद करने के लिए फिल्मी दुनिया के लोग भी सामने आ रहे हैं. अब तक कई सितारों ने लाखों करोड़ों रुपये का दान दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सबसे पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में अपनी ओर से 25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की. अक्षय कुमार ने दान की राशि का एलान करते हुए ट्वीट किया, "यह वह समय है जब हमारे लिए सिर्फ लोगों की जिंदगी की कीमत है. और इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं हमें करना चाहिए. मैं अपनी बचत से @narendramodi जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं. जान बचाओ, जान है तो जहान है."
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर तीन करोड़ रुपये डोनेट किए. हालांकि इन दोनों डोनेशन की राशि का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इंडस्ट्री के सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ने कुल 3 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता PM CARES फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है.
अभिनेता सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर ज़रूरतमंदों की मदद करते रहे हैं. अब इस मुश्किल घड़ी में सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 25 हज़ार दिहाड़ी मज़दूरों की मदद करेंगे. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान की ओर से इंडस्ट्री की मातृ संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को फोन कर 25000 दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों की जानकारी मंगाई है, ताकि उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मुश्किल घड़ी में किस तरह की मदद की है. कितनी मदद की है. इस बात की तो जानकारी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन उन्होंने अपने एक ट्वीट के ज़रिए संकेत दिया है कि उन्होंने कोरोना से इस जंग में अपनी ओर से देश की मदद की है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की साथ ही लिखा- "एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन, जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया. जानो उसका बस करुण क्रंदन. इन हालातों में और क्या कहा जाए, जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूं कमसुखन (कम बोलने वाला)."
बेहद कम वक्त में नाम कमाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम दान की है. उन्होंने पीएम केयर्स फंड में ये रकम दी है. कार्तिक ने एक करोड़ दान करने का एलान करते हुए लिखा, "ये समय देश के लिए एक साथ जुटने का है. मैं आज जो भी हूं, मैंने जो कुछ भी कमाया है ये सब सिर्फ हमारे देश के लोगों की वजह से कमाया है. इसीलिए मैं पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट कर रहा हूं. मैं अपने देशवासियों भी अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी क्षमता के अनुसार आगे आएं और मदद करें.''
अभिनेता वरुण धवन ने भी पीएम केयर्स फंड में 30 लाख रुपये का दान किया है. वरुण धवन ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी देते हुए लिखा, "मैं पीएम केयर्स फंड में 30 लाख रुपए का योगदान करने की शपथ लेता हूं. हम इससे जल्दी उबरेंगे. देश है तो हम हैं."
टी-सीरीज़ कंपनी के मालिक भूषण कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 11 करोड़ रुपये दान किए हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "आज हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे समय में हम सभी के द्वारा मदद किए जाने की सख्त जरूरत है. मैंने और सम्पूर्ण टी-सीरीज परिवार ने पीएम केयर्स फंड में ग्यारह करोड़ रुपये दान में देने का संकल्प लिया है. हम साथ में मिलकर इसका मुकाबला कर सकते हैं और हम करेंगे. जयहिंद."
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी कोरोना से जंग में आर्थिक मदद दे रहे हैं. इस बीच सुपरस्टार प्रभास ने भी कुल करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है. उन्होंने 3 करोड़ रुपये प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड, 50-50 लाख रुपये तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50 लाख रुपये तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री द्वारा बनाए गए कोरोना क्राइसिस चैरिटी में दिए हैं.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा ने 21 लाख रुपये देने का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि वो मानवता के लिए, देश के लिए और देश के नागरिकों के लिए पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपये दान करने का संकल्प ले रहे हैं.