Akshay Kumar On Flop Bollywood Movies: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. अक्षय इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक हैं, हालांकि पिछले कुछ समय से अक्षय का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रहा है. 'पृथ्वीराज', कठपुतली, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे बैक टू बैक अक्षय की कई फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुई हैं. जिसके बाद अक्षय के करियर को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. अब अक्षय ने फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर फिल्म निर्माताओं को दोष देने के लिए कहा है.
दरअसल, अक्षय कुमार ने हाल ही में आरआरआर स्टार राम चरण के साथ काम करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की है. अक्षय ने अपने बयान में कहा है कि हिंदी फिल्मों के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए फिल्म निर्माताओं को दोष देना चाहिए, न कि दर्शकों को.
'बॉलीवुड के मार्वल फिल्मों से सीखना चाहिए'
अक्षय ने हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बदलते स्वाद के बारे में बात करते हुए कहा कि यह जरूरी था कि बॉलीवुड के निर्माताओं को अपने विचारों को फिर से बनाना सीखना चाहिए. अक्षय ने एपिक फिल्में बनाने की आवश्यकता पर जोर देने की सलाह दी जो जनता का मनोरंजन कर सकें. इतना ही नहीं अक्षय ने मार्वल की फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि हॉलीवुड को देखिए, वे किस तरह की फिल्में लेकर आ रहे हैं.
एक्टर ने आगे कहा कि यह मार्वल फिल्में हैं जहां हर कोई एक साथ आता है और लोग इसे देखना चाहते हैं. अक्षय ने कहा कि दर्शक बॉलीवुड फिल्में से ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें अपनी कहानी में सब कुछ चाहिए, ताकि जिसका वो आनंद ले सके. वो सिर्फ अब पैसे देना ही नहीं बल्कि उसे वसूल करना भी चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Wedding Anniversary पर Ranveer Singh ने 'बिजी' दीपिका पादुकोण को दिया सरप्राइज, लोगों को सलाह भी दी