मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया कि प्रत्येक नुक्कड़ और कोनों में टेलीफोन बूथ जैसे छोटे-छोटे शौचालय बनाए जाने चाहिए, ताकि राज्य को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से छोटे शौचालय बनाने और ऐसे एप बनाने का आग्रह किया है, जिससे लोग जरूरत पर उन शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें.
अक्षय ने उस बात को दोहराया कि किस तरह घर में शौचालय न होने पर एक महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया. इस पर उन्होंने सभी पुरुषों से कहा कि अगर वे शादी कर रहे हैं तो अपने घरों में शौचालय जरूर बनवाएं.
उनकी आगामी फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' में एक संवाद है -अगर बीबी पास चाहिए तो घर में संडास (शौचालय) चाहिए."
सुझाव का स्वागत करते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या में बढ़ाने के काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे.
शौचालय को लेकर अक्षय कुमार ने सरकार से की यह रिक्वेस्ट...
एजेंसी
Updated at:
02 May 2017 05:01 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -