अक्षय कुमार को एक साथ तीन अवतार में देख फैंस हुए हैरान, जानें क्या थी वजह?
अक्षय को तीन अवतार- बेटा, पिता और दादा के तौर पर देखा जा सकता है. अभिनेता की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस काफी हैरान नजर आएं.
![अक्षय कुमार को एक साथ तीन अवतार में देख फैंस हुए हैरान, जानें क्या थी वजह? Akshay Kumar seen in three avatars fans get surprise, know what was the reason? अक्षय कुमार को एक साथ तीन अवतार में देख फैंस हुए हैरान, जानें क्या थी वजह?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/14122115/akshay-kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह तीन किरदार में नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार है जब अक्षय कुमार तीन किरदार एक साथ निभा रहे हैं. अक्षय को तीन अवतार- बेटा, पिता और दादा के तौर पर देखा जा सकता है. अभिनेता की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस काफी हैरान नजर आएं.
हालांकि अभी इसमें संदेह है कि यह तीनों अवतार किसी फिल्म के लिए है या फिर यह सिर्फ ब्रांड के लिए है. नमकीन की इस ब्रांड ने गुजरे जमाने में भी कई सितारों को अपने विज्ञापन में पेश किया है. वहीं अक्षय की हाजिर-जवाबी और ब्रांड की लोकप्रियता काफी मेल खा रही है.
हालांकि ब्रांड इस बात का संकेत कर रहा है कि वह पारिवारिक मनोरंजन का सबसे चहेता स्नैक्स है या फिर अक्षय इस साल किसी 'मसालेदार' किरदार के साथ पर्दे पर आ रहे हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
अक्षय के फिल्मी करियर की बात करें तो वह इस साल अपनी दो फिल्मों के साथ नजर आने वाले हैं. मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ अक्षय सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म में वह एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. उन दूसरी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' जून में रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में वह एक किन्नर का किरदार निभा रहे हैं.
यहां पढ़ें
पद्म श्री विवाद से आजिज होकर अब अदनान सामी ने दिया ये बयान, कहा- मुझे राजनीति में न घसीटें
बिग बॉस 13: आधी रात को विक्की कौशल करने मिड वीक एविक्सन का ऐलान, चौंक जाएंगे सभी घरवाले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)