Selfiee Box Office Prediction: बहुत कम कलेक्शन के साथ खुलेगा 'सेल्फी' का खाता, अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर हुई ये भविष्यवाणी
Selfiee Box Office Collection Prediction: अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी को लेकर ट्रेड पंडितों ने भविष्यवाणी कर दी है. बताया जा रहा है कि ये मूवी पहले दिन बहुत कम कलेक्शन के साथ ओपनिंग कर सकती है.
![Selfiee Box Office Prediction: बहुत कम कलेक्शन के साथ खुलेगा 'सेल्फी' का खाता, अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर हुई ये भविष्यवाणी Akshay Kumar Selfiee Box Office Prediction Trade experts says it can collect 4 to 5 crore on Opening Day read details inside Selfiee Box Office Prediction: बहुत कम कलेक्शन के साथ खुलेगा 'सेल्फी' का खाता, अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर हुई ये भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/820d143389bfb0dcefcc757fac99b0521677166455348612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Selfiee Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म सेल्फी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें वह इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे. अब रिलीज से पहले 'सेल्फी' का बॉक्स ऑफिस प्रिडक्शन सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की ये मूवी ऑपनिंग डे पर बहुत कम कलेक्शन कर पाएगी. आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों?
ओपनिंग डे को लेकर हुई भविष्यवाणी
प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने फिल्म सेल्फी के लिए 4 से 5 करोड़ की ओपनिंग की भविष्यवाणी की है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में गिरीश ने बताया कि अगर फिल्म अच्छी है, तो वर्ड माउथ ऑपनिंग डे के सेकेंड हाफ में मदद कर सकती है. उन्होंने कहा पठान पिछले कुछ से चल रही है. फिल्म की शुरुआत अच्छी होनी चाहिए. इसके अलावा, शहजादा और एंटमैन को मिक्स रिव्यूज मिले हैं, तो ये सेल्फी के लिए अच्छा साबित हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसके कॉन्टेंट को एक्सेप्ट करेंगे.
View this post on Instagram
वीकेंड पर कर सकती है इतनी कमाई
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने बताया कि 'बज बहुत कम है. यह लगभग न के बराबर है और एडवांस बुकिंग भी बहुत अच्छी नहीं है. एक अच्छी बात यह है कि उन्होंने टिकट की कीमतें काफी कम रखी हैं. पहले दिन के शो की कीमत ज्यादातर 120-140 रुपये है. स्क्रीन भी कम हैं, इसलिए मुझे लगता है कि पहले दिन फिल्म 4-5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सेल्फी वीकेंड पर 15 करोड़ या उससे अधिक की कमाई कर सकती है'.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म सेल्फी
गौरतलब है कि फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा, डायना पेंटी जैसे सितारे भी नजर आएंगे. राज मेहता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 'सेल्फी' अक्षय कुमार की साल 2023 में पहली फिल्म है और ऐसे में इसका हिट बहुत जरूरी है क्योंकि पिछले साल अक्षय कुमार की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई थी.
यह भी पढ़ें-अक्षय कुमार की 'रुस्तम' के साथ ये रहीं ओटीटी पर बेस्ट रिवेंज मूवीज, भूलकर भी इन्हें न कीजिए मिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)