Madhu Chopra On Bollywood Celebs: ग्लोबल स्टार बन चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की जमकर तारीफ़ की है. वहीं प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स पर भी अपनी बात रखी है. अक्षय और शाहरुख को तो मधु ने 'बिजनेसमैन' बता दिया.


हाल ही में मधु चोपड़ा ने फिल्मीज्ञान से बातचीत की थी. इस दौरान इंटरव्यू में उनसे कई बड़े सुपरस्टार्स पर एक शब्द कहने के लिए कहा गया. जहां उन्होंने आलिया भट्ट को सुखदायक या खुश रहने वाली बताया. वहीं आलिया के पति और मशहूर एक्टर रणबीर कपूर को लेकर उन्होंने कहा कि, "एक व्यक्ति के रूप में, मैं जानती हूं कि वह एक बहुत अच्छा बेटा है.''






अक्षय-शाहरुख को बताया बिजनेसमैन


वहीं अभिनेता रणवीर सिंह को मधु ने 'फन पर्सन' कहा. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का सबसे सम्मानित व्यक्ति कहा. सलमान खान को प्रियंका की मां ने 'सज्जन व्यक्ति' बताया. इनके अलाव अक्षय कुमार और शाहरुख खान मधु चोपड़ा की नजर में 'बिजनेसमैन' हैं.


परिणीति और राघव को दिया यह नाम


मधु चोपड़ा ने फिल्मीज्ञान संग बातचीत में अपनी भतीजी और अभिनेत्री परिणीत चोपड़ा एवं परिणीति के पति राघव चड्ढा को लेकर भी बात  की. उन्होंने राघव को 'बीबा' मैन जबकि परिणीति को 'प्यारी' इंसान बताया. साथ ही मधु ने परिणीति और राघव की शादी में प्रियंका चोपड़ा के शमिल न हो पाने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि, "वे दोनों प्रोफेशनल हैं. वे अपने काम की सीमाएं जानती हैं.''






इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएगी प्रियंका चोपड़ा


वहीं बात अब प्रियंका के वर्कफ़्रंट की करें तो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने नाम का परचम लहराने वाली प्रियंका इन दिनों फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसके बाद वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'द ब्लफ' में नजर आएंगी.


2018 में की थी निक जोनस से शादी


बॉलीवुड में अच्छा ख़ासा नाम कमाने के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रुख किया. इस दौरान वे अमेरिकी गायक निक जोनस के संपर्क में आईं. दोनों के बीच दोस्ती हुई और जल्द ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. साल 2018 में दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन वेडिंग की थी. दोनों अब एक बेटी मालती के माता-पिता हैं. मालती का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. बता दें कि शादी के बाद प्रियंका अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं.


यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं श्रीदेवी, चाहती थीं बेटी शादी करके हो जाए सेटल