बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म साल 2011 में आई तमिल फिल्म 'कंचना' का रीमेक है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई. मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने का फैसला किया. फिल्म के स्टार्स इसका प्रमोशन भी ऑनलाइन कर रहे हैं.
फिल्म के रिलीज होने से कुछ घंटे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया, जोकि बहुत ही खास है. इस वीडियो में वह बम भोले सॉन्ग के शूट के लिए एक ट्रांसजेंडर के किरदार में तैयार होते दिखाई दे रहे हैं. यह देखा जा सकता है कि जो व्यक्ति अक्षय को शूटिंग के लिए तैयार करते हैं, वह कोई और नहीं बल्कि खुद राघव लॉरेंस हैं. अक्षय को इस सॉन्ग में उग्र और इलेक्ट्रिफाइंग प्रदर्शन के लिए बहुत प्रशंसा मिली है.
यहां देखिए बीटीएस वीडियो-
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने राघव लॉरेंस की भी सराहना की है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"मेरे डायरेक्टर राघव लॉरेंस खुद फिनिशिंग टच देते हुए, जिन्होंने लक्ष्मी के जर्नी को लगातार मुझे गाइड किया." सॉन्ग 'बम भोले' को गणेश आचार्य ने कोरियाग्राफ किया. इस गाने में अक्षय कुमार ने 100 ट्रांसजेंडर्स के साथ डांस किया है.
इस वजह से बदला गया फिल्म का नाम
लक्ष्मी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं. इस किरदार को लेकर अक्षय पहले ही लोगों के बीच सुर्खियां बटोर चुके हैं. फिल्म का नाम पहले लक्ष्मी बॉम्ब था, लेकिन हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई और इसे हिंदुओं की भावना के साथ खिलवाड़ बताया, जिसके बाद इसका नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
Laxmii Review: इस हॉरर में न करें कॉमेडी की तलाश, कियारा के साथ नहीं जमे अक्षय