अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जहां एक तरफ देश के द्वारा विश्व में रचे गए इतिहास के गाथा नजर आएगी तो वहीं दूसरी ओर देश की महिला शक्ति का प्राक्रम भी देखने को मिलेगा.


हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है जिसमें वो एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं. इस कविता में अक्षय देश की नारी शक्ति को सलाम करते नजर आ रहे हैं. अक्षय द्वारा कही जा रही कविता का टाइटल है 'ये सिंदूर दूर तक जाएगा'. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि वो इसके माध्यम से देश की महिला शक्ति को सलाम करना चाहते हैं.


ये कंगन शोर मचाएगा, एक सपना रात जगाएगा
जितना ऊंचा हो आसमान, सिंदूर उतनी दूर तक जाएगा
मंगलसूत्र गले में है और मंगल पर नजर गड़ी
भारत की बेटी की उड़ान कल सारा जग दोहराएगा..ये सिंदूर दूर तक जाएगा


है आंखों में ब्रह्मांड बसा, इस काजल से है इतिहास रचा
ये नया नया सा स्वाभिमान, एक नई सुबह ले आएगा..ये सिंदूर दूर तक जाएगा


अनगिनत सितारों से तेरा आंचल हरदम आबाद रहे, इस कांच की चूड़ी का लोहा सदियों तक सबको याद रहे, 
ये तीन रंग का ध्वज अपना तेरे दम पर लहराएगा..ये सिंदूर दूर तक जाएगा





बता दें कि बीते दिनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे अक्षय ने कहा था कि ये फिल्म उन्होंने खासतौर पर अपनी बेटी के लिए की है. अक्षय ने कहा, "'मिशन मंगल', एक ऐसी फिल्म है जो मुझे उम्मीद है कि मनोरंजन करने के साथ ही लोगों को प्रेरित भी करेगी. एक फिल्म जिसे मैंने विशेष रूप से अपनी बेटी और उसकी उम्र के बच्चों के लिए की ताकि वे मंगल ग्रह पर भारत के मिशन की सच्ची अभूतपूर्व कहानी के बारे में जान सकें."


यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसमें विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरि और नित्या मेनन भी हैं. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है.