वाइफ ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने खोला बड़ा राज, शेयर किया वीडियो, बोले - ‘तुम्हारे जैसा कोई नहीं’
Twinkle Khanna Funny Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को 50 साल की हो चुकी हैं. इस मौके पर उनके पति अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस का एक बेहद फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Twinkle Khanna Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस, राइटर और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वाइफ ट्विंकल (Twinkle Khanna) खन्ना आज यानि 29 दिसंबर को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उनके फैंस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते नजर आए. इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी वाइफ को बहुत स्पेशल अंदाज में जन्मदिन विश किया. एक्टर ने ट्विंकल खन्ना का एक मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा.
वाइफ ट्विंकल के बर्थडे पर अक्षय ने शेयर किया फनी वीडियो
अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना का ये फनी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें ट्विंकल कभी बुक पढ़ते तो कभी फनी डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तेरे वरगा नहीं कोई टीना’ गाना बजते हुए सुनाई दे रहा है. अक्षय की ये पोस्ट अब तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल भी हो रही है.
View this post on Instagram
वीडियो के साथ अक्षय ने लिखा ये भावुक नोट
अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल के लिए इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं, टीना. तुम सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं हो. तुम पूरा गेम हो. मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है,कैसे हंसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे (और लगभग हमेशा तुम ही इसका कारण होती हो), कैसे रेडियो पर मेरा पसंदीदा गाना बजने पर दिल खोलकर गाना और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना है क्योंकि मेरा मन करता है. तेरे वरगा सच में होर कोई ना.’
साल 2001 में रचाई थी अक्षय-ट्विंकल ने शादी
बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी रचाई थी. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. ये कपल दो बच्चों आरव और नितारा के पेरेंट्स हैं. जिनकी तस्वीरें अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
न्यू ईयर वेकेशन के लिए रवाना हुए विक्की-कैटरीना, एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दिखा कपल