देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने भाई और बहन को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपनी बहन अलका भाटिया के साथ एक थ्रो बैक फोटो शेयर की और इसके साथ खास कैप्शन लिखा. अक्षय ने इस फोटो को शेयर कर बताया कि उनकी जिन्दगी में अलका की कितनी अहमियत है.
अक्षय ने जो फोटो शेयर की है वो काफी पुरानी दिखाई दे रही हैं. जिसमें अक्षय किसी गार्डन या शूटिंग के सेट पर एक कुर्सी पर बैठे हैं. उनका गोद में कुछ पेपर्स है. अक्षय के साथ ही उनकी बहन अलका भी बैठीं हुई हैं उनकी गोद में एक बच्चा दिखाई दे रहा है जो शायद अक्षय का बेटा आरव हो सकता है. अक्षय यहां पेपर्स में कुछ पढ़ते दिख रहे हैं और अलका उन्हें अपने हाथों से खाना खिला रही हैं. इस फोटो में दोनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती हैं.
अक्षय ने इस फोटो के साथ बहुत प्यारा सा कैप्शन भी लिखा हैं, उन्होंने लिखा, 'जब भी मैं किसी दुविधा में होता हूं तो हमेशा इनको अपने साथ खड़ा पाता हूं. जब मैं गलत होता हूं तो मुझे वो सही करती हैं.. मेरी कामयाबी पर सबसे ज्यादा खुश होती है...सबसे निस्वार्थ इंसान जिन्हें मैं जानता हूं,मेरी बहन अलका.. इनके बिना मैं कभी वो इंसान नहीं बन पाता जो मैं आज हूं... हैप्पी रक्षाबंधन..'
अक्षय की ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही हैं 20 घंटे के भीतर इस पोस्ट को 13 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. अक्षय कुमार अपनी बहन को बहुत प्यार करते हैं. अलका अक्सर लाइम लाइट से दूर रहती हैं. हालांकि उन्हें अक्षय के साथ एक कॉमेडी शो कपिल शर्मा में देखा गया था. जहां वो बतौर ऑडियंस उनके साथ आईं थीं.
ये भी पढ़ें-