नई दिल्ली: अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'केसरी' का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है. अक्षय कुमार ने फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार सिर पर पगड़ी पहने हुए दिख रहे हैं और हाथों में तलवार लिए हुए हैं. इस दौरान वो अपने साथी सैनिकों के साथ हमले के लिए तैयार करते नजर आ रहे हैं. पोस्टर से ऐसा लग रहा है मानो ये सीन सारागढ़ी युद्ध के लिए अपने सैनिकों को तैयार कर रहे अक्षय की है.

इस तस्वीर को शेयर करते वक्त अक्षय ने लिखा, ''सारागढ़ी के दिवस के मौके पर केसरी का फर्स्ट लुक . सारागढ़ी के शहीदों को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि! आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी''.



फिल्म के निर्माता करण जौहर ने भी ये पोस्टर शेयर किया. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, आज हम उन जाबांजो को याद कर रहे हैं जिन्होंने 10000 अफगान सैनिकों के खिलाफ Circa 1897. 21 SIKHS लड़े थे. वो सबसे बहादुर युद्ध है आज तक का.



बता दें ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित 'केसरी' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्मकार करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त परिणीती चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं. 'केसरी' के 2019 में होली पर रिलीज होने की उम्मीद है.