Akshay Kumar Fitness Routine: अगर आप बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पॉपुलर फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' तो जरूर देखी होगी और अगर गलती से चांदनी चौक के सिद्धू को भूल चुके हैं तो हम आपके लिए उसी सिद्धू की एक ऐसी मजेदार वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आपको उस फिल्म के कई सींस याद आ जाएंगे. अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की है जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले कमेंट बॉक्स में सिद्धू के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जैसा कि आप सब अच्छे से जानते हैं कि अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर कितने स्ट्रिक्ट हैं. अक्षय कुमार यकीनन बॉलीवुड में इकलौते अभिनेता होंगे जिनके दिन की शुरुआत सुबह 4:00 बजे से होती है.


अक्षय कुमार हमेशा से ही दर्शकों को मोटिवेट करने के लिए अपना फिटनेस फंडा शेयर करते नजर आते हैं. फिर एक बार अक्षय कुमार ने अपने मॉर्निंग शेड्यूल की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. जिम में एक्सरसाइज करते हुए अक्षय कुमार एक रोड से दूसरी रोड पर उछल रहे हैं. इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म चांदनी चौक टू चाइना का गाना  'चक लेन दे' बैकग्राउंड में लगाया है.






इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- मेरे अच्छे दिन की शुरुआत तब होती है, जब मेरी दिनचर्या कुछ इस तरह शुरू होती है. और आपकी ? #वेडनेसडे मोटिवेशन... अक्षय कुमार की वीडियो से इंस्पायर्ड होकर टीवी एक्टर रोनित ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत हार्ड पाजी बहुत फिट... तो वहीं एक यूजर अक्षय की वीडियो को देख अपना फनी रिएक्शन देते हुए लिखता है कि- हेलीकॉप्टर पर लटकने की तैयारी कंप्लीट...


मज़ाक से हटकर बात करें तो अक्षय अपनी फिटनेस से लाखों लोगों को इंस्पायर करते हैं. अक्षय अपने फिटनेस रूटीन में इन सभी बातों पर ख़ास ध्यान देते हैं. पहली- वे शाम को 6.30 बजे तक डिनर कर लेते हैं. दूसरी- शुगर और सॉल्ट बहुत कम मात्रा में लेते हैं, और तीसरी- रोजाना कम से कम आधा घंटा मेडिटेशन के लिए निकालते हैं.


यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के सुपर कूल डैड हैं सैफ अली खान...बेटे तैमूर के साथ मालदीव में ऐसे मनाया लग्जरी वेकेशन