नई दिल्ली: अक्षय कुमार ने ‘पैडमैन’ की रिलीज से पहले ही अपनी अगली फिल्म 'गोल्ड' का टीज़र रिलीज़ कर दिया है. 'गोल्ड' इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में अक्षय एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो देश को हॉकी में 'गोल्ड' दिलाने की जिद कर बैठा है.


‘गोल्ड’ में अक्षय का लुक उनकी पिछली कुछ फिल्मों की तरह ही है. इसमें वो एक बंगाली लड़के का रोल कर रहे हैं. अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए टीज़र पोस्ट करते हुए लिखा, “अभी तक इंडिया चुप था. अब हम लोग बोलेगा और दुनिया सुनेगा.”


 


इस फिल्म का निर्देशन रीमा काग्ती कर रही हैं. फिल्म में अक्षय के अलावा फरहान अख्तर और अतुल काले भी नजर आएंगे. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर कर रहे हैं.


आपको बता दें कि अक्षय कुमार फिलहाल अपनी चर्चित फिल्म पैडमैन के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. उनकी ये फिल्म इसी महीने 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी नजर आएंगी.