(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब चलती ट्रेन में डकैती का शिकार बने अक्षय कुमार और चुप रहकर बचाई अपनी जान
Housefull 4: बुधवार को अक्षय कुमार सहित फिल्म हाउसफुल 4 के सभी सितारे ट्रेन से मुंबई से दिल्ली पहुंचे. रास्ते में सभी सितारों ने मीडिया को इंटरव्यू दिया और खूब मस्ती भी हुई. इस दौरान अक्षय कुमार ने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में भी बताया.
मुंबई : 'हाउसफुल 4' के सभी सितारे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और चंकी पांडे ने प्रमोशन के दौरान इस अनूठे सफर का पूरा लुत्फ उठाया. चलती ट्रेन में एबीपी न्यूज़ और बाकी मीडिया से बातचीत करते हुए बेहद उत्साहित नजर आ रहे तमाम सितारों ने ट्रेन संबंधी यात्राओं की अपनी-अपनी यादों को बड़े ही जोशो-खरोश के साथ साझा किया.
एबीपी न्यूज़ के एक सवाल पर अक्षय कुमार ने ट्रेन से सफर के दौरान अपनी सबसे यादगार लम्हों वाली मगर खौफनाक होते होते रह गयीं यादों को साझा किया.
अक्षय कुमार ने बताया कि जब वो आठवीं कक्षा के छात्र थे, तो ट्रेन में सफर के दौरान वो चलती ट्रेन में एक डकैती का शिकार हुए थे. अक्षय ने बताया कि वो फ्रंटियर मेल से अकेले दिल्ली जा रहे थे और जाने से पहले उनके पापा ने नये कपड़े खरीदकर और हाथ में 250 रुपये दिये थे. अक्षय ने बताया कि उनकी ट्रेन चम्बल इलाके के आसपास पहुंची ही थी कि रात 12.30 से 1.00 बजे के बीच कई डकैत वहां से चढ़े और उन्होंने सभी सवारियों के सामान को एक-एक कर ट्रेन के नीचे फेंकना शुरू कर दिया था.
अक्षय ने बताया कि उस वक्त उनकी आंख खुल गयी थी और उन्होंने देख लिया था कि डाकुओं द्वारा सभी का सामान बाहर फेंका जा रहा है. ऐसे में उनके सामान को भी डाकुओं ने नहीं बख्शा, जिसे आंख खोलकर अक्षय ने देख लिया था. अक्षय बताते हैं, "ऐसे वक्त में मैंने समझदारी दिखाई और मैंने कोई आवाज नहीं कि वर्ना डाकू मुझे वहीं गोली मार देते."