Akshay Kumar Instagram Post: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले काफी वक्त से उतराखंड (Uttarakhand) में थे. जहां एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन अब देवभूमि उत्तराखंड में एक्टर की शूटिंग का शेड्यूल पूरा हो चुका है. इसकी जानकारी खुद अक्षय ने एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को दी है.


अक्षय कुमार ने फ्लॉन्ट किया टैटू


अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो पूल में शर्टलेस होकर पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर में अक्षय का फेस दिखाई नहीं दे रहा बल्कि एक्टर ने अपनी बैक पर बने टैटू को फ्लॉन्ट किया है. बता दें कि अक्षय ने अपनी कमर पर अपने बेटे आरव के नाम का टैटू बनवाया हुआ है.



उत्तराखंड में पूरी हुई अक्षय की शूटिंग


इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है. अक्षय ने लिखा कि – ‘अद्भुत देवभूमि में एक अद्भुत शूटिंग शेड्यूल पूरा किया…लव यू उत्तराखंड..आशा है कि जल्द ही वापस आऊंगा.’ अक्षय की इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स अक्षय के टैटू की भी तारीफ कर रहे हैं.



एक्टर ने किए बाबा बदरीनाथ के दर्शन
वहीं बीते दिन अक्षय अल्मोड़ा के फेमस जागेश्वर धाम भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए. इस दौरान अक्षय को देखने के लिए वहां फैंस की काफी भीड़ मौजूद रही. इसकी एक तस्वीर भी अक्षय ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 


अक्षय ने खेला था वॉलीबॉल मैच
बता दें कि इससे पहले अक्षय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें वो उत्तराखंड पुलिस के साथ वॉलीबॉल मैच खेलते हुए नजर आए थे. इन तस्वीरों में अक्षय काफी सिंपल लुक में दिखे थे. जो मैच में खिलाड़ियों के साथ जीत के लिए पूरा मुकाबला कर रहे थे. अक्षय की उस तस्वीरों पर भी फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.


यह भी पढ़ें-


In Pics: लंबे बाल, काला चश्मा और बढ़ी हुई दाढ़ी...एयरपोर्ट पर नए लुक में दिखे साउथ स्टार धनुष, तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे आप