Akshay Kumar Daughter Birthday: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इकलौती बेटी नितारा 25 सितंबर को अपना 10वां बर्थडे मना रही हैं. बेटी के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर अक्की के प्रशंसक नितारा को हैप्पी बर्थडे विश कर रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार ने नितारा के जन्मदिन पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ खिलाड़ी कुमार ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है.
अक्की ने बेटी नितारा को किया बर्थडे विश
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बेटी नितारा कुमार के बर्थडे के मौके पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार अपनी बेटी का हाथ थामे हुए रेगिस्तान में चलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे का म्यूजिक साफ-साफ सुनाई देगा.
अक्की ने इस वीडियो के कैप्शन में खास नोट लिखा है. जिसमें अक्षय ये कह रहे हैं कि- मेरा हाथ पकड़ने से लेकर अपना शॉपिंग बैग तक, मेरी बच्ची काफी तेजी के साथ बड़ी हो रही है. आज मेरी बेटी 10 साल की हो गई है. इस बर्थडे के लिए मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं. पापा आपसे बहुत प्यार करते हैं. इस तरह अक्षय कुमार ने एक पिता के नाते ये खास मैसेज बेटी नितारा के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इतना ही नहीं अक्की के इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
नितारा के बर्थडे के अलावा गौर किया जाए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्क फ्रंट की तरफ तो आने वाले समय में अक्की के पास कई फिल्में मौजूद हैं.अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है, जिनमें राम सेतु (Ram Setu), कैप्शूल गिल, सेल्फी, ओ माय गॉड 2, बड़े मियां छोटे मियां,जॉली एलएलबी 3 (Lolly LLB 3) और सोरारई पोटरु का रीमेक जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले