अक्षय कुमार ने शेयर किया 'Into The Wild' का टीजर, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल एडवेंचर का लेंगे मजा
इस साल जनवरी में अक्षय के इस शो के लिए शूटिंग की खबर सबसे पहले सामने आई थी. अक्षय और बेयर ग्रिल्स इस शो में कर्नाकट के प्रसिद्ध बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल के हालातों से आमना-सामना करेंगे.
![अक्षय कुमार ने शेयर किया 'Into The Wild' का टीजर, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल एडवेंचर का लेंगे मजा Akshay Kumar shares teaser of Into The Wild will be seen with bear grylls in a jungle adventure अक्षय कुमार ने शेयर किया 'Into The Wild' का टीजर, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल एडवेंचर का लेंगे मजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01142016/Akshay-Kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डिस्कवरी चैनल के पॉपुलर एडवेचंर शो ‘इन्टू द वाइल्ड’ (Into The Wild) में अब बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. अक्षय इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में होने वाले एडवेंचर का मजा लेते हुए दिखेंगे. अक्षय ने आज इसका टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज किया. इस शो का प्रीमियर 11 सितंबर को डिस्कवरी प्लस चैनल पर होगा.
कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हुई शूटिंग
अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 20 सेकेंड का टीजर वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने अलग अंदाज में लिखा, “तुम्हें लगता है मैं पागल हूं, लेकिन सिर्फ जंगल में जाने के लिए पागल हूं. #IntoTheWildWithBearGrylls”
You thinking I mad… but mad only going into the wild. #IntoTheWildWithBearGrylls@BearGrylls @DiscoveryPlusIn @DiscoveryIN pic.twitter.com/q5LXat2xdL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 21, 2020
यह शो 11 सितंबर को रात 8 बजे डिस्कवरी प्लस चैनल पर प्रीमियर होगा. इसके बाद इसे डिस्कवरी के सामान्य चैनल पर सोमवार 14 सितंबर को रात 8 बजे भी देखा जा सकता है.
इस साल जनवरी में अक्षय के इस शो के लिए शूटिंग की खबर सबसे पहले सामने आई थी. अक्षय और बेयर ग्रिल्स इस शो में कर्नाकट के प्रसिद्ध बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल के हालातों से आमना-सामना करेंगे. इस शो की शूटिंग कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से काफी पहले जनवरी महीने में हई थी.
पीएम मोदी और रजनीकांत के बाद तीसरे भारतीय सेलिब्रिटी
बेयर ग्रिल्स के इस शो का हिस्सा बनने वाले अक्षय कुमार तीसरे भारतीय सेलिब्रिटी हैं. उनसे पहले पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शो का हिस्सा बने थे. प्रधानमंत्री मोदी और बेयर ग्रिल्स ने उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में इस शो के लिए शूटिंग की थी.
वहीं मोदी के बाद सुपरस्टार फिल्म अभिनेता रजनीकांत भी ग्रिल्स के इस एडवेंचर शो का हिस्सा बने थे. अब इस शो के जरिए खिलाड़ी कुमार का एक नया रूप उनके फैंस को देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण भी नहीं कर सका जज्बा कम, मरीज ने अस्पताल के ICU में ही की शादी
टीवी की TRP लिस्ट में 'कुंडली भाग्य' फिर टॉप पर, 'नागिन 5' ने की टॉप 5 में एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)