वाजिद खान के अचानक निधन से हैरान हैं अक्षय कुमार, ट्वीट कर इस तरह जताया दुख
वाजिद खान को वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान उनकी पत्नी बच्चों और भाई साजिद के अलावा कुछ करीबी भी मौजूद रहे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने म्यूज़िक कंपोज़र वाजिद खान के अचानक हुए निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट के ज़रिए उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वाजिद प्रतिभावान थे और हमेशा मुस्कुराते थे. वाजिद कोरोना वायरस से पीड़ित थे और मुंबई के सुराणा सेठिया अस्पताल में भर्ती थे, जहां किडनी फेल होने और कोरोना के चलते उनका निधन हो गया.
अक्षय कुमार ने ट्वीट में कहा, "टैलेंट और हमेशा मुस्कुराने वाले वाजिद खान के बेवक्त निधन की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं. बहुत जल्दी चले गए. इस मुश्किल घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को ताकत दे."
हाल ही में वाजिद कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. बीएमसी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में साफतौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि 43 वर्षीय वाजिद खान की मौत की वजह कोरोना वायरस और रिनल फेल्योर है.
आज ही दोपहर में वाजिद को वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान उनकी पत्नी बच्चों और भाई साजिद के अलावा कुछ करीबी भी मौजूद रहे. कोरोना महामारी के चलते उनके आखिरी सफर में कम ही लोग शामिल हो पाए.
उल्लेखनीय है कि दोनों भाई साजिद और वाजिद ने 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वाजिद ने साजिद के साथ मिलकर सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, वीर, दबंग, एक था टाइगर, नो प्रॉब्लम जैसी कई फिल्मों का हिट संगीत दिया.
साजिद-वाजिद ने क्या यही प्यार है, किलर, शादी करके फंस गया यार, चोरी-चोरी, कल किसने देखा, तुमको न भूल पाएंगे, जाने क्या होगा, कल किसने देखा आदि और भी फिल्मों के लिए संगीत दिया. इसके अलावा वे म्यूजिकल शो सारेगामापा से भी लम्बे अर्स तक जुड़े रहे.