बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बहुत जल्द एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. इस म्यूजिक वीडियो के जरिए अक्षय कुमार कृति सैनन की छोटी बहन नूपुर सैनन को लॉन्च कर रहे हैं. बता दें कि ये पहली बार है जब अक्षय कुमार किसी म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले है. इस म्यूजिक वीडियो के लिए टीम ने शूटिंग भी पूरी कर ली है. इस दौरान कुछ तस्वीरें भी हम आपके लिए लेकर आए हैं.
बताया जा रहा है कि ये स्पेशल म्यूजिक विडियो बी प्राक के नए गाने का है जिसे जानी ने लिखा है. वहीं इस म्यूजिक वीडियो के थीम की बात करें तो कहा जा रहा है कि ये सैड और रोमांटिक थीम पर आधारित है. इस गाने को अरविंदर खैरा ने डायरेक्ट किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले बी प्राक ने अक्षय की होम प्रॉडक्शन फिल्म 'केसरी' के लिए गाना 'तेरी मिट्टी' भी गया था. यह गाना काफी हिट रहा था और इसी गाने से बी प्राक ने बॉलिवुड में डेब्यू किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही 'हाउसफुल 4' में एक बार फिर से जबरदस्त कॉमेडी करते दिखाई देने वाली हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि आखिरी बार खिलाड़ी कुमार 'मिशन मंगल' में नजर आए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल तो नहीं दिखाया लेकिन अक्षय का किरदार और उनकी एक्टिंग उनके फैंस को काफी पसंद आई.