Watch: अक्षय कुमार ने शादी में गाया 'मुझ में तू' गाना, दूल्हा-दुल्हन पर लुटाया प्यार
Akshay Kumar Sings Song: अक्षय कुमार एक बेहतरीन एक्टर तो हैं हीं साथ ही एक शानदार सिंगर भी हैं. उन्होंने एक शादी में गाना गाया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Akshay Kumar Sings Song: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. वो फिल्मों के साथ बाकी कई काम भी करते हैं. साल 2024 में अक्षय की कई फिल्में आईं हैं और साल 2025 में भी कई प्रोजेक्ट लाइन में लगे हुए हैं. अपने हैक्टिक शेड्यूल के बाद भी अक्षय कुमार एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे. जहां पर उन्होंने अपनी फिल्म स्पेशल 26 का गाना गाकर सभी को इंप्रेस कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने दूल्हा-दुल्हन पर भी प्यार लुटाया. अक्षय का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार के फैन पेज ने सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शादी में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. ब्लैक आउटफिट में अक्षय बहुत हैंडसम लग रहे हैं. अक्षय ने ब्लैक कलर के कोट के साथ सेम कलर का ट्राउजर और ब्लैक शूज पहने थे. उन्होंने अपने लुक को सिल्वर चेन से कंप्लीट किया.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडिया में अक्षय कुमार स्टेज पर खड़े होकर गाना गा रहे हैं. वो जैसे ही मुझ में तू गाना शुरू करते हैं तो लोग चियर करने लगते हैं. उसके बाद वो दूल्हा-दुल्हन के पास जाकर उनके पीछे खड़े हो जाते हैं. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर अक्षय के ढेर सारे फैंस कमेंट कर रहे हैं. उनके वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.
#AkshayKumar singing a song at a wedding last week pic.twitter.com/G4vDOig3x9
— AkkianStar (@Akkian_Star) December 4, 2024
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंघम अगेन हाल ही में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में नजर आए थे. फिल्म में वो सूर्यवंशी के रोल में नजर आए थे. फिल्म में अक्षय के साथ अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. सिंघम अगेन अपना बजट भी पूरा नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें: रेड डीपनेक टॉप में छलका संजीदा शेख का हुस्न, सामने आईं ऐसी-ऐसी तस्वीरें, नजरें हटाना हुआ मुश्किल