Akshay Kumar के बेटे आरव भाटिया को एयरपोर्ट पर CISF के ऑफिसर ने रोका, सामने आई ये बड़ी वजह
Aarav Bhatia: अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया कभी कभार ही पैपराजी के कैमरे में क्लिक होते हैं. फिलहाल आरव मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. लेकिन इस दौरान सीआईएसएफ ने उन्हें रोक लिया.
![Akshay Kumar के बेटे आरव भाटिया को एयरपोर्ट पर CISF के ऑफिसर ने रोका, सामने आई ये बड़ी वजह Akshay Kumar son Aarav Bhatia stopped by CISF officer at the airport Akshay Kumar के बेटे आरव भाटिया को एयरपोर्ट पर CISF के ऑफिसर ने रोका, सामने आई ये बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/c77a94c34c35da9cd1c2660106c855961672979950558209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Son Aarav Bhatia: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया दूसरे स्टार किड्स के मुकाबले लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं और वे सोशल मीडिया पर भी नहीं दिखते हैं. वहीं गुरुवार को स्टार किड को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि एंट्री गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.
CISF के अधिकारी ने अक्षय कुमार के बेटे को रोका
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आरव भाटिया ब्लू कलर की टी-शर्ट और डेनिम में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. इस दौरान जैस ही स्टार किड ने एंट्री गेट की और बढ़ने की कोशिश की तो सीआईएसएफ के एक ऑफिसर ने रोक लिया और रूल्स के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स चेक कराने के लिए कहा. आरव ने जब अपने सभी डॉक्यूमेंट्स चेक कराए तभी उन्हें अंदर जाने दिया गया.
View this post on Instagram
यूके में पढ़ रहे हैं आरव भाटिया
बता दें कि आरव भाटिया फिलहाल यूके में पढ़ाई कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया था कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पे करती हैं. ट्वीक इंडिया के एक वीडियो में, एक्ट्रेस कहती नजर आई थीं, “मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मैं उनकी शिक्षा के लिए पे कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि वे कहें कि मेरी मां ने हमारी एजुकेशन के लिए पे किया है ना कि मुझे सिर्फ आलू के पराठे खिलाए हैं. मैंने इस साल मास्टर कोर्स करने के लिए काफी पैसे बचाये हैं. इसलिए मैं अपनी बेटी के कॉलेज फंड का इस्तेमाल खुद के लिए कर रही हूं. अक्षय कुमार ने हाल ही में शेयर किया था कि उनके बेटे का फिल्मों में इंटरेस्ट कम है और वह या तो आगे पढ़ना चाहता है या फैशन डिजाइनिंग करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:-Rashami Desai Education: आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'उतरन' फेम रश्मि देसाई, डिग्री देख आपको भी लगेगा शॉक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)