Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने किया था PM Modi का इंटरव्यू, अब बोले- मैं पॉलिसी के बारे में नहीं पूछूंगा क्योंकि वो...
Akshay Kumar: फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन के दौरान हुए इंटरव्यू में एक्टर अक्षय कुमार ने देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुए इंटरव्यू के बारे में खुलकर बातचीत की है.
![Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने किया था PM Modi का इंटरव्यू, अब बोले- मैं पॉलिसी के बारे में नहीं पूछूंगा क्योंकि वो... Akshay Kumar spoke about interview with Prime Minister Narendra Modi during prithviraj movie promotion Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने किया था PM Modi का इंटरव्यू, अब बोले- मैं पॉलिसी के बारे में नहीं पूछूंगा क्योंकि वो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/ea0dc2d0d0dd6d6362dfea3269056959_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Narendra Modi Interview: हिंदी सिनेमा जगत के सबसे दमदार कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी बेवाकी के लिए काफी जाने जाते हैं. अपनी आगामी फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने दिल खोल के पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया है. इस दौरान अक्की से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ किए गए इंटरव्यू के बारे में पूछा गया तो उस पर अक्षय ने खुले शब्दों में अपनी बात रखी. इतना ही नहीं पृथ्वीराज स्टार ने पीएम मोदी को लेकर काफी चर्चा भी की.
पॉलिसी के बारे में पूछना मेरा काम नहीं
न्यूज़ एजेंसी एनएआई को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पीएम मोदी के साथ हुए इंटरव्यू को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं जो मुझे देश के प्रधान सेवक का साक्षात्कार करने का मौका मिला था. ये मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात थी. मैंन एक आम आदमी की तरह उनसे सवाल जवाब किए. जिस तरीके से देश का हर व्यक्ति उनसे पूछना चाहता है कि आप हाथ में घड़ी उल्टी क्यों पहनते हैं और भी कई सवाल. लेकिन पॉलिसी के बारे में बात करते हुए अक्की ने सफाई देते हुए कहा कि पॉलिसी के बारे पूछना मेरा काम नहीं है. आपने क्या किया क्या नहीं किया, इसके लिए मैं उनसे सवाल नहीं कर सकता था. वो तो किसी और का काम है, जिन्हें इस मुद्दे पर सवाल करने चाहिए.
#WATCH | As a common man, I just wanted to ask him (PM Narendra Modi) very simple, straight questions. It is not my work to ask about the policies, what he is doing and what not... I was honoured to sit with him and talk to him: Actor Akshay Kumar on his interview with PM Modi pic.twitter.com/QiOkCFG2hO
— ANI (@ANI) June 1, 2022
पीएम के इंटरव्यू के दौरान था नर्वस
24 अप्रैल 2019 को अक्षय कुमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू लिया था. अक्की का पीएम मोदी के साथ यह इंटरव्यू काफी चर्चा का विषय भी बना था. इस इंटरव्यू के बारे में अक्की ने बताया है कि वह पीएम के इंटरव्यू के दौरान काफी नर्वस थे. लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही मेरी और उनकी बातचीत आगे बढ़ने लगी. तो मेरा आत्मविश्ववास और भी बढ़ गया है. इस दौरान मैंने उन्हें चुटकुले भी सुनाए. हालांकि मेरी नर्वनेस को कम करने का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है, क्योंकि उन्होंने मुझे शांतिप्रद तरीका महसूस कराया.
KK Concert Video : सामने आया केके का आखिरी वीडियो, पसीने में लथपथ कुछ इस तरह आए नज़र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)