Akshay Kumar Birthday: अक्षय कुमार की इस फिल्म का क्लाइमैक्स नहीं हुआ था शूट, 10 साल बाद ऐसे ही करनी पड़ी थी रिलीज
Akshay Kumar Birthday: अक्षय कुमार ने अपने करियर में करीब 150 फिल्में की है. हालांकि उनकी एक फिल्म ऐसी भी रही जिसका क्लाइमैक्स ही शूट नहीं हुआ था. बाद में इसे बिना क्लाइमैक्स के ही रिलीज करना पड़ा था.
Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का जन्म हरिओम भाटिया और अरुणा भाटिया के घर 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है. हालांकि बाद में उन्होंने अपना नाम बदल लिया था.
अक्षय कुमार ने 90 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी डेब्यू फिल्म थी 'सौगंध'. साल 1991 की इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस शांतिप्रिया नजर आई थीं. आज अक्षय को बॉलीवुड में 33 साल हो चुके हैं. अब भी उनका जलवा बरकरार है. 'खिलाड़ी' के नाम से मशहूर अक्षय ने अपने करियर में करीब 150 फिल्में की है. हालांकि उनकी एक फिल्म ऐसी भी रही जिसका क्लाइमैक्स सीन ही शूट नहीं हुआ था. 10 साल बाद इस फिल्म को बिना क्लाइमैक्स के ही रिलीज करना पड़ा था.
अक्षय-श्रीदेवी ने साथ किया था काम
अक्षय कुमार कभी दिग्गज और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के जबरा फैन थे. उन्होंने बताया था कि जब वे बैंकॉक में थे तब अपने कमरे में श्रीदेवी के पोस्टर लगाकर रखते थे. वहीं जब वे बॉलीवुड में आए तो उन्हें अपनी पसंदीदा अदाकारा संग काम करने का मौका भी मिला. लेकिन दोनों की फिल्म का क्लाइमैक्स ही शूट नहीं हुआ था.
'मेरी बीवी का अजवाब नहीं' में साथ नजर आए थे दोनों
श्रीदेवी और अक्षय कुमार ने साथ में जिस फिल्म में काम किया था वो थी 'मेरी बीवी का जवाब नहीं'. 90 के दशक में शूट हुई ये फिल्म क्लाइमैक्स शूट न होने के चलते अधूरी रह गई थी. अक्षय ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रोड्यूसर ने बीच में ही शूटिंग से पहले फिल्म छोड़ दी थी. बाद में फिल्म को ऐसे ही साल 2004 में रिलीज करना पड़ा था.
अक्षय ने इस फिल्म को लेकर कहा था कि, 'मैंने और श्री ने हाथ पकड़ा और कहा कि हम अब बदला जरूर लेंगे. लेकिन बदला शूट ही नहीं हुआ तो दिखाते कैसे. फिर क्या था इसके बाद स्क्रीन पर लिखकर आ जाता है कि उन दोनों ने मिलकर बदला लिया. इसके बाद हम दोनों ही डांस करते नजर आते हैं.'
अक्षय ने बर्थडे पर किया नई फिल्म का ऐलान
अक्षय ने बर्थडे पर अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म का ऐलान किया है. इसका टाइटल 'भूतिया बंगला' है. अक्षय की ये फिल्म साल 2025 में आएगी जिसका डायरेक्शन प्रियदर्शन करेंगे.