बॉलीवुड पर बरपा कोरोना वायरस का कहर, अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की रिलीज फिलहाल टली
कोरोना वायरस के चलते फिल्म की कमाई पर पड़ने वाले इसी डर के चलते अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी'की रिलीज डेट को फिलहाल टाल दिया गया है.
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. इसी के चलते देश की राजधानी दिल्ली में इसे एक महामारी बताते हुए 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों पर भी असर पड़ा है. जहां एक ओर कल रिलीज होने वाली अंग्रेजी मीडियम के बिजनेस पर इसका असर साफतौर पर दिखाई देने वाला है. वहीं, कमाई पर पड़ने वाले इसी डर के चलते अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट को फिलहाल टाल दिया गया है.
फिल्म के निर्माताओं की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. बयान में कहा,'' सूर्यवंशी हमने अपनी पूरी मेहनत और डेडीकेशन से आप लोगों के लिए बनाई है. फिल्म के ट्रेलर के बाद हमें ऑडियंस से जो रिस्पॉन्स मिला है वो जोश भरदेने वाला था. ये फिल्म पूरी तरह से ऑडियंस की फिल्म है. हम भी आप लोगों की तरह उतना ही एक्साइटेड हैं जितना की आप लोग अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ ये फिल्म देखने के लिए थे.''
बयान में आगे कहा गया, ''हाल ही में कोरोना वायरस के आउटबर्स्ट के बाद, हम फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. अपनी ऑडियंस की हेल्थ और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हमने ये फैसला लिया है. फिल्म को तब रिलीज किया जाएगा जब सही समय होगा. आखिर, सेफ्टी सबसे पहले आती है.''
फिल्म 'सूर्यवंशी' की बात करें तो इसमें अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. पहले ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी. बता दें कि इससे पहले रोहित शेट्टी ने 'सिम्बा' में रणवीर सिंह को और 'सिंघम' में अजय देवगन को पुलिस के तौर पर दर्शकों के सामने लेकर आए हैं. वहीं इस बार रोहित शेट्टी बॉलीवुड के खिलाड़ी पर यह दांव खेल रहे हैं.