Ram Setu OTT Release: हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म को लेकर जितनी उत्सुकता थी, रिलीज होते ही इस पर वैसा रिएक्शन नहीं मिला, जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी. बहरहाल, फिल्म को थिएटर में भले ही ज्यादा न देखा गया हो, लेकिन आप घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकते हैं. फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. आइए आपको बताते हैं कि, ये फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है.
राम सेतु की ओटीटी रिलीज
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर ‘राम सेतु’ के राइट्स प्राइम वीडियो (Prime Video) ने खरीदे हैं. ऐसे में ये फिल्म ‘प्राइम वीडियो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि, ये फिल्म 9 दिसंबर या फिर 16 दिसंबर 2022 को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. तो अब जिन लोगों ने थिएटर में इस फिल्म का लुत्फ नहीं उठाया है, वह घर बैठे फिल्म को देख सकते हैं. फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
राम सेतु का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
25 अक्टूबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई ‘राम सेतु’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल था. फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन शानदार रहा था, लेकिन बाद में ये ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई. फिल्म की लागत डेढ़ सौ करोड़ रुपये थी, लेकिन 8 दिनों तक फिल्म ने सिर्फ 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
राम सेतु की स्टार कास्ट
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) भी मुख्य भूमिका में हैं. अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित ‘राम सेतु’ एक्शन-एडवेंचर फिल्म है. अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ की रिसर्च पर आधारित मूवी है, जिसमें अक्षय कुमार यह पता लगाते हैं कि, प्राकृतिक संरचना है या नहीं. फिल्म भले ही अपनी लागत कीमत कमाने में असफल हो, लेकिन दर्शक ने इसे काफी पसंद किया था. फिलहाल, दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, 'Galwan says hi' वाले ट्वीट पर मचा था बवाल, जानिए पूरा मामला