Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस टक्कर के मामले में अक्षय हैं बहुत आगे, कई फिल्मों को चटाई धूल, अब आमिर से होगी भिड़ंत
Laal Singh Chaddha vs Raksha Bandhan: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन एक ही दिन बॉक्स पर रिलीज होनी है.
![Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस टक्कर के मामले में अक्षय हैं बहुत आगे, कई फिल्मों को चटाई धूल, अब आमिर से होगी भिड़ंत Akshay Kumar starrer Raksha Bandhan clash with Aamir Khan Laal Singh Chaddha on Box office Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस टक्कर के मामले में अक्षय हैं बहुत आगे, कई फिल्मों को चटाई धूल, अब आमिर से होगी भिड़ंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/7d67b5c3bbb136615655dd794fc9a25a1660141876826453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Clash Record: हिंदी सिनेमा के दो सुपरस्टार आमिर खान (Aamir khan) और अक्षय कुमार के बीच आने वाली 11 अगस्त को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. दरअसल इस गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर आमिर की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और खिलाड़ी कुमार की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) एक साथ रिलीज होनी है. ऐसे में रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस इन दोनों फिल्मों में से कौन सबसे अधिक कमाई करेगा ये देखना दिलचस्प रहेगा. लेकिन बॉक्स ऑफिस क्लैश के मामले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.
क्लैश के मामले में किंग हैं अक्षय कुमार
गौरतलब है कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक हैं और जब बात किसी बड़ी फिल्म और बडे़ स्टार के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश की हो तो उसमें भी खिलाड़ी कुमार अव्वल हैं. बात करें अक्षय के बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में तो उसकी शुरुआत साल 2016 से हुई. इस साल अक्षय कुमार की रुस्तम और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की मोहनजोदाड़ों एक साथ रिलीज हुईं. आलम यह रहा कि अक्की की रुस्तम ने 127 करोड़ का बिजनेस किया जबकि मोहनजोदाड़ो 58 करोड़ पर सिमट गई. इसके बाद साल 2018 में अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते के बीच क्लैश हुआ, जिसमें जॉन की सत्यमेव जयते 89 करोड़ का कलेक्शन कर सकी तो वहीं खिलाड़ी कुमार की गोल्ड ने 107 करोड़ की कमाई कर बाजी मारी. यही आलम साल 2019 में मिशन मंगल और बाटला हाउस के बीच देखने को मिला. नतीजा अक्षय की फिल्म 200 करोड़ के साथ टॉप पर और बाटला हाउस 97 करोड़ पर रुक गई.
लाल सिंह चड्ढा की राह नहीं आसान
अब बॉक्स ऑफिस क्लैश के मामले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस 3-0 के शानदार रिकॉर्ड के बाद लाल सिंह चड्ढा की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती दिख रही हैं. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए की आमिर खान (Aamir khan) 4 साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनकी फिल्म आखिरी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को छोड़ दिया जाए तो असल में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई उनकी फिल्में ही करती हैं.
Bhojpuri News: एक फिल्म के लिए इतने पैसे चार्ज करती हैं Monalisa, रकम सुन रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)