Akshay Kumar Statement: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस दौरान अक्षय को बनारस में गंगा में डुबकी लगाते और आरती करते देखा गया. लेकिन फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) के प्रमोशन के दौरान अक्की ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस खिलाड़ी कुमार को ट्रोल कर रहे हैं. 


पृथ्वीराज एक्टर अक्षय कुमार ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान हाल ही में कहा, "हमारे स्कूलों में हिस्ट्री की किताबों में भारत के सम्राट पृथ्वीराज चौहान को लेकर ज्यादा चैप्टर नहीं हैं. किसी बुक में मुश्किल से 2-3 पाठ ही मिलेंगे. इतिहास की किताबों में अधिकतम जिक्र मुगलों का किया जाता है. इन किताबों में पृथ्वीराज के लिए महज 1-2 पैराग्राफ मिलेगा. लेकिन मुगलों के वर्णन के लिए सौ-सौ पैराग्राफ आपको मिल जाएंगे." अक्की के इस बयान पर अब बवाल शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर ट्रोलर अक्की को निशाना बन रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज हिंदू सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित है. 






फैंस ने अक्की को पढ़या इतिहास का पाठ


पृथ्वीराज और मुगलों पर दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और हर कोई अक्षय के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया पेश करने लगा है. कई लोग अक्षय के खिलाफ नजर आए. ट्विटर पर एक फैंस ने ट्वीट कर लिखा है कि कक्षा 7 की इतिहास की एनसीआरटी किताब में सम्राट पृथ्वीराज चौहान को लेकर पूरे 2 चैप्टर दिए हुए हैं. लेकिन कनाडा कुमार को प्रचार करने से पहले फुर्सत मिले तब वह इन्हें पढ़ें. दूसरे यूजर्स ने अक्की को बताया है कि मुगल 156 एडी में आए थे. जबकि पृथ्वीराज चौहान का युग 1192 एडी था. कुछ इस तरह से फैंस ने अक्की को ट्रोल किया. 






Box Office Movies: इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देंगी ये धमाकेदार फिल्में, एक ही दिन होगी भिड़ंत 


Sidhu Moose Wala Murder: इन पंजाबी सिंगर्स को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी