मुंबई: फिल्मकार करण जौहर अपने टेलिविज़न शो ‘कॉफी विद करण’ के सीज़न के साथ वापस आ चुके हैं. इस सीज़न के पहले शो में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट मेहमान के तौर पर शामिल हुईं. अब अगले एपिसोड में दो बेहद मज़ेदार कलाकार अक्षय कुमार और रणवीर सिंह एक साथ नज़र आएंगे.


स्टार वर्ल्ड इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो की कुछ झलकियां अभी से ही शेयर करनी शुरू कर दी हैं. वीडियो में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह खूब मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. वैसे तो रणवीर सिंह और दीपिका की शादी की तारीख सामने आ चुकी है लेकिन वीडियो में अक्षय उनसे शादी की तारीख भी पूछते दिख रहे हैं, जिसके जवाब में रणवीर उन्हें सूट सिलवाने की सलाह दे रहे हैं.






वीडियो में अक्षय कुमार, दीपिका की इस बात को लेकर तारीफ करते नज़र आ रहे हैं क्योंकि वो रणवीर सिंह के साथ रहती हैं. उन्होंने रणवीर का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “इस इंसान के साथ रहना मतलब, हैट्स ऑफ टू दीपिका.” शो के टीज़र से ही पता चल रहा है कि इसका पूरा एपिसोड कितना मज़ेदार होने वाला है.






गौरतलब है कि बीते रोज़ ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तारीख का सोशल मीडिया पर एलान किया है. दोनों सितारे 14 और 15 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं.


पहले एपिसोड में आलिया और दीपिका ने भी जमकर मस्ती की. अब अक्षय और रणवीर का ये एपिसोड रविवार को स्टार वर्ल्ड पर टेलेकास्ट किया जाएगा.





ये भी पढ़ें:

हॉट ड्रेस में पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुई किम शर्मा, सामने आई ऐसी तस्वीरें 


Video: मलाइका अरोड़ा पर जादूगर ने किया ऐसा जादू देखकर हर कोई रह गया हैरान


रणबीर -आलिया और रणवीर-दीपिका साथ में मना सकते हैं छुट्टियां, करण के शो में किया खुलासा


Karva Chauth 2018: बॉलीवुड की इन हसीनाओं का इस बार होगा पहला करवाचौथ


शादी से पहले दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, रणवीर की इस हरकत से करती हैं नफरत