Akshay Kumar On South Vs Bollywood: ‘आरआरआर’ (RRR) और ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) फिल्मों की अपार सफलता के बाद साउथ का कद बॉलीवुड से काफी बढ़ गया था और दोनों इंडस्ट्री के बीच एक विवाद खड़ा हो गया था. इस मामले पर अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया संग बातचीत में अक्षय ने साउथ वर्सेज बॉलीवुड (South Vs Bollywood) के मुद्दे पर अपनी राय रखी और बताया कि, साउथ एक्टर्स को उनके साथ काम करना चाहिए. उन्होंने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ काम करने की इच्छा जताई.
साउथ और बॉलीवुड के मुद्दे के सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा, “प्लीज देश में ‘फूट डालो और राज करो’ की नीतियों को बनाना बंद करिए. दक्षिण और उत्तर कुछ नहीं है, हम सब एक इंडस्ट्री हैं. अब समय आ गया है कि, सभी इंडस्ट्रीज को भारतीय दर्शकों के लिए एक साथ जुड़ना और एक फिल्म के लिए काम करना चाहिए. अल्लू अर्जुन को भी मेरे साथ जल्द ही काम करना चाहिए और मैं भी अन्य साउथ एक्टर के साथ काम करूंगा. आगे बढ़ने का यही तरीका है.”
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी जद्दोजहद कर रहे हैं. ‘सम्राट पृथ्वीराज’ यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी पहली ऐतिहासिक फिल्म है, जो साहसी राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाता है. ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत और ओमान में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है, जबकि कतर में इस होल्ड पर रखा गया है. 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म से ‘मानुषी छिल्लर’ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं.
यह भी पढ़ें
The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में पहुंचे कमल हासन, कॉमेडियन कपिल की जमकर खिंचाई की