मुंबई: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने हालांकि अभिनय करियर को केवल पैसा कमाने के लिए चुना था, लेकिन उनका कहना है कि वक्त के साथ उन्होंने खुद को 'जुनूनी अभिनेता' बनाया और यह बदलाव उनके जीवन में 1999 की फिल्म 'संघर्ष' से आया.

पिछले 25 सालों से फिल्म उद्योग का हिस्सा बने अक्षय ने एक बयान में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मैं इस उद्योग का हिस्सा हूं. करियर की शुरुआत में मैंने अपने काम को गंभीरता से नहीं लिया था. मैं पैसे कमाने के लिए फिल्में करता था."

उन्होंने बताया, "जब मैंने खुद के लिए एक अच्छा खासा बैंक बैलेंस हासिल कर लिया, उसके बाद मैंने जोखिम उठाना शुरू किया. अगर मैं अपने करियर पर नजर डालूं तो मुझे लगता है कि फिल्म 'संघर्ष' ने एक अभिनेता के तौर पर मेरे नजरिए में बदलाव किया. मैंने अपने काम को प्यार करना शुरू कर दिया और अब मैं एक जुनूनी अभिनेता हूं."

अक्षय पिछली बार 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'रुस्तम' में नजर आए थे. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए उनके द्वारा पहनी गई नौसेना अधिकारी की वर्दी ने उनके दिमाग में एक विशेष भावना जगाई.

अक्षय बताते हैं, "मुझे लगता है कि वर्दी में वह प्रभाव होता है. मुझे कई फिल्मों में यह अवसर मिला है और इस भावना को मैं व्यक्त नहीं कर सकता हूं. मुझे 'रुस्तम' में भी यही भावना मिली, जब मैं सभी मेडलों और बिल्लों के साथ वर्दी पहनता था तो मेरे दिमाग में एक विशेष भावना आती थी."