अक्षय कुमार ने इस खूबसूरत अदाकारा और कपिल शर्मा को बताया भाई-बहन, बोले- 'अब यह इसे छेड़ नहीं सकता'
अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा और बॉलीवुड की एक खूबसूरत अदाकारा को भाई-बहन बता दिया है. एक्टर ने कॉमेडी शो पर कहा, अब यह इसे छेड़ नहीं सकता है.
![अक्षय कुमार ने इस खूबसूरत अदाकारा और कपिल शर्मा को बताया भाई-बहन, बोले- 'अब यह इसे छेड़ नहीं सकता' Akshay Kumar tells kriti sanon and kapil sharma are brother sister says now he cant tease her अक्षय कुमार ने इस खूबसूरत अदाकारा और कपिल शर्मा को बताया भाई-बहन, बोले- 'अब यह इसे छेड़ नहीं सकता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/dc106e00e5827557aaee933643eab35c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में बच्चन पांडे की पूरी स्टारकास्ट कॉमेडी और रंगों के सरोबार में डूबी हुई नजर आएगी. अक्षय कुमार अपनी मस्ती भरी बातों से हर किसी का मनोरंजन करते दिखेंगे. कॉमेडी शो के मंच पर जबरदस्त महफिल जमती दिखेगी जिसमें अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी मेहमान होंगे. शो में अक्षय कुमार कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करते हुए बॉलीवुड की एक खूबसूरत अदाकारा को उनकी बहन बता देंगे.
द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार जमकर कॉमेडियन की टांग खिंचाई करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, स्टेज पर कृति सेनन और कपिल शर्मा साथ में खड़े होते हैं और इत्तेफाक से दोनों ने ही ऑरेंज कलर के आउटफिट्स पहने हुए होते हैं. इस पर अक्षय कुमार मजाकिया अंदाज में कहते हैं, आज ये आदमी इसको नहीं छेड़ सकता है, देखो दोनों के रंग सेम हैं, भाई-बहन लग रहे हैं दोनों. अक्षय कुमार की इस बात के बाद कपिल शर्मा के मुंह पर चुप्पी छा जाती है. वहीं कृति सेनन खिल-खिलाकर मुस्कुराती दिखाई देती हैं.
द कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो में अक्षय कुमार और कॉमेडियन होली पार्टी का प्लान बनाते दिखाई देते हैं. अक्षय कुमार कहते हैं, होली पार्टी करेंगे मेरे घर पर करेंगे. तभी कपिल शर्मा कहते हैं, होली पार्टी भी आप करेंगे, फिल्में भी आप करेंगे, सब आप करेंगे. तभी अक्षय कुमार कहते हैं, तू बता दे, तेरे यहां आ जाएं, बता कौन-से वाले घर पर आएं. अक्षय कुमार के इतना कहने के बाद कपिल शर्मा एक बार फिर से चुप हो जाते हैं. कृति सेनन जमकर हंसती हुई दिखती हैं.
बता दें अक्षय कुमार की नई फिल्म बच्चन पांडे होली के दिन 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे. अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस रोमांस करती दिखेंगी, वहीं कृति सेनन एक डाक्यूमेंट्री मेकर का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म में अरशद वारसी कृति सेनन के दोस्त बने हुए नजर आएंगे.
पैसों की तंगी के कारण कभी अमिताभ बच्चन ने स्टाफ से लिए थे उधार, अभिषेक को छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)