Akshay Kumar Top 10 opener Movies: बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब ये इंतेजार सिर्फ एक दिन का है. क्योंकि अक्षय कुमार की ये फिल्म कल यानि कि 11 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.
माना जा रहा है कि किसी और के लिए नहीं बल्कि अक्षय कुमार के लिए इस फिल्म का हिट होना बहुत जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले काफी समय में अक्षय कुमार की हिट फिल्मों में कमी देखने को मिली है. अगर बात करें इस फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो ये फिल्म उनके टॉप 10 हाईएस्ट ओपनर फिल्मों की लिस्ट में अपने कलेक्शन से आराम से फिट हो सकती है.
250 करोड़ के बजट में बनी हैं 'बड़े मियां छोटे मियां'
इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार और डायरेक्टर अली अब्बा जफर पहली बार कोलैबोरोट कर रहे हैं. अगर अली अब्बास जफर के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जाए उनकी इस लेटेस्ट रिलीज के कलेक्शन से उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. ये फिल्म एक्शन सीक्वेंस फिल्मों में सबसे ज्यादा बजट 250 करोड़ में बनाई गई है. फिल्म की प्री बुकिंग का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच चुका है. फिल्म के बजट को देखते हुए इस फिल्म को एक तगड़ी ओपनिंग की जरूरत है. इससे पहले हम आपको एक्टर की टॉप टेन ओपनिंग फिल्मों से रूबरू करवा रहे हैं.
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की टॉप 10 ओपनिंग फिल्में ये हैं...
- मिशन मंगल -29.16 करोड़
- सूर्यवंशी- 26.29 करोड़
- गोल्ड- 25. 25 करोड़
- केसरी- 21.06 करोड़
- 2.0- 20 .25 करोड़
- सिंग इज ब्लिंग-20.67 करोड़
- हाउसफुल 4-19.08 करोड़
- गुड न्यूज- 17.56 करोड़
- राम सेतू-15. 25 करोड़
- हाउसफुल 2-15.21 करोड़
बात करें एक्टर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की तो ये फिल्म अक्षय की 10 टॉप फिल्मों वाली इस लिस्ट के 9 वें नंबर पर आ सकती है. ऐसा इस लिए क्योंकि ये फिल्म पब्लिक हॉलीडे यानी कि ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म के साथ ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाली है. बता दें पहले ये फिल्म बड़े पर्दे पर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. रिलीज के एक दिन पहले फिल्ममेकर्स ने डेट चेंज का अनाउंसमेंट किया था.