Bade Miyan Chote Miyan Mask Man: बड़े मिया छोटे मिया फिल्म के ट्रेलर में दिख रहे मास्क मैन से उठा पर्दा, 700 करोड़ की सुपरहिट फिल्म का है एक्टर
Bade Miyan Chote Miyan Mask Man:बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 11 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में 700 करोड़ की फिल्म कर चुका एक्टर मास्क मैन का रोल निभाने वाला है.
![Bade Miyan Chote Miyan Mask Man: बड़े मिया छोटे मिया फिल्म के ट्रेलर में दिख रहे मास्क मैन से उठा पर्दा, 700 करोड़ की सुपरहिट फिल्म का है एक्टर Akshay Kumar Tiger shroff movie bade miyan chote miyan movie mask man prithviraj sukumaran Bade Miyan Chote Miyan Mask Man: बड़े मिया छोटे मिया फिल्म के ट्रेलर में दिख रहे मास्क मैन से उठा पर्दा, 700 करोड़ की सुपरहिट फिल्म का है एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/467e7e5d79b04e2d461e2b1cf6ec6cc61711468087424119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Miyan Chote Miyan Mask Man : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गाया है. इस ट्रेलर की शुरुआत ही गोलियों की आवाज के साथ होती. अब तक फिल्म की कास्ट को लेकर फैंस क्लियर थे लेकिन ट्रेलर में नजर आ रहे मास्क मैन को देखकर फैंस का कंफ्यूजन लेवल बढ़ गया है.
कौन है मास्क मैन
इस हाइऑक्टेन एक्शन से भरपूर ट्रेलर में एक आवाज सुनाई देती है. जिसका चेहरा किसी को नजर नहीं आता है. क्योंकि इस शख्स ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. अब फैंस को इंतेजार इस मास्क मैन के सस्पेंस के खत्म होने का और इसके रोल के बारे में और जानकारी का है. तो बता दें इस फिल्म में विलेन के रोल में साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आने वाले हैं.
पृथ्वीराज को आपने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में देखा होगा. इस बार मास्क मैन के रूप में पृथ्वीराज सुकुमारन अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ को फिल्म में अलग- अलग चैलेंजेस देते हुए नजर आने वाले हैं. एक्टर इससे पहले बॉलीवुड की सालार फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फैंस को ये फिल्म खूब पसंद आई थी. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. आज भी लोग इस फिल्म के गाने सुनना पसंद करते हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म
बड़े मियां छोटे मियां अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ के साथ साथ मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, जान्हवी कपूर, अलाया एफ और जुगल हंसराज नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. रिलीज के 2 ही दिनों में इस ट्रेलर पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.
ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पूरी तरह से साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. जिसमें आपको एंटरटेमेंट से जुड़े सारे फ्लेवर्स मिल जाएंगे. अब तो ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)