अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म 'बेल बॉटम' का किया एलान, इस लुक में दिखेंगे खिलाड़ी कुमार
अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'बेल बॉटम' में नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी 80 के दशक की है. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म 2021 में रिलीज होगी.

मुंबई: एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इस फिल्म का नाम 'बेल बॉटम' है. फिल्म की कहानी 80 के दशक की है. रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2021 में 22 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार बेल बॉटम पहने नजर आ रहे हैं और इस लुक में वह बेहद शानदार लग रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को कन्नड़ की एक सुपरहिट मूवी का रिमेक माना जा रहा है. वहीं, अक्षय कुमार ने ऐसी किसी खबरों से इनकार किया है. फिल्म के स्क्रीप्ट पर अभी काम चल रहा है और इसकी शूटिंग साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
Get ready to go back to the 80’s and hop onto a roller-coaster spy ride, #BELLBOTTOM! Releasing on 22nd January, 2021.@ranjit_tiwari @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms pic.twitter.com/iQLR27uKo3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 10, 2019
फिल्म को वाशु भागनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को एक सच्ची घटना पर आधारित माना जा रहा है. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें गुड न्यूज, सूर्यवंशी और लक्ष्मी बम जैसी फिल्मों का नाम है.
इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल-4 बड़े पर्दे पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. इसमें अक्षय कुमार के अतिरिक्त बॉबी देओल और रितेश देशमुख हैं. फिल्म में कॉमेडी की कोशिश की गई है लेकिन इसका दर्शकों पर उतना असर नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-
अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेड रेस्ट की तस्वीर, कहा- चोट से उबरने के लिए आराम की जरूरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
