कनाडा की सिटिजनशिप छोड़ेंगे Akshay Kumar, इंडियन पासपोर्ट के लिए किया अप्लाई, बोले- 'भारत मेरे लिए सब कुछ है'
Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता छोड़ने का फैसला कर लिया है. एक्टर ने बताया कि उन्होने इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई भी कर दिया है.
Akshay Kumar On Canada Passport: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर एक्टर हैं. उनके इंडिया ही नहीं विदेशों में भी खूब फैंस हैं. फिलहाल एक्टर अपनी लेटेस्ट फिल्म सेल्फी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इन सबके बीच अक्षय ने अपनी कनाडा नागरिकता को लेकर एक इंटरव्यू में बात की. अक्षय कुमार को अक्सर उनके कनाडाई पासपोर्ट (Canada Passport) को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है.ऐसे में अब ‘सेल्फी’ एक्टर ने ट्रोल्स की बोलती बंद करने के लिए बड़ा फैसला ले लिया है. अक्षय ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने पासपोर्ट बदलने के लिए अप्लाई कर दिया है.
कनाडा पासपोर्ट के लिए ट्रोल होने पर लगता था बुरा
आजतक को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कहा था कि 'भारत उनके लिए सब कुछ है.' उन्होंने ये भी कहा कि उनके कनाडाई पासपोर्ट को लेकर मजाक उड़ाए जाने पर उन्हें 'बुरा महसूस' होता था. अक्षय ने कहा, “भारत मेरे लिए सब कुछ है. मैंने जो कुछ कमाया है, जो कुछ पाया है सब यहीं से है और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला. आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ कहते हैं."
अक्षय को कैसे मिला था कनाडाई पासपोर्ट?
इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने ये भी खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपना कनाडाई पासपोर्ट मिला था. उन्होंने बताया कि ये सब तब हुआ था जब बॉक्स ऑफिस पर उनकी 15 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. अक्षय ने कहा, "मैंने सोचा था कि 'भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और काम तो करना ही है. मैं वहां काम के सिलसिले में गया था. मेरा फ्रेंड कनाडा में था और उसने मुझे कहा, 'यहां आ जाओ.' मैंने अप्लाई किया और मुझे मिल गया. मेरी केवल दो फिल्में रिलीज होने के लिए बची थीं और यह सिर्फ लक की बात है कि वे दोनों सुपरहिट हो गईं. मेरे फ्रेंड ने कहा, 'वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो. इसके बाद मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और मुझे और काम मिलता रहा."
अक्षय आगे कहते हैं, “ मैं भूल गया था कि मेरे पास कनाडाई पासपोर्ट था. मैंने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं कि मुझे ये पासपोर्ट बदलवाना चाहिए, लेकिन हां, अब मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए अप्लाई किया है.”
अक्षय कुमार वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की मोस्ट अवटेडिट फिल्म ‘सेल्फी’ आज रिलीज हुई है. इस फिल्म में इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी ने भी अहम रोल प्ले किया है. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ‘सेल्फी’ 2019 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इसके अलावा अक्षय कुमार ने परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उनकी पाइपलाइन में टाइगर श्राफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी है.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: बेचारी बनकर अनुज के करीब आएगी माया, दोनों मिलकर अनुपमा से छुपाएंगे एक बड़ा राज!