Capsule Gill: लुक से लेकर वजन तक, अक्षय कुमार ने ऐसी की कैप्सूल गिल की तैयारी, शूटिंग के लिए बना है खास शेट
Akshay Kumar Capsule Gill: एक्टर अक्षय कुमार ने माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल की बायोपिक के लिए कड़ी मेहनत की है.
Akshay Kumar In Jaswant Gill Biopic: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बहुत जल्द एक और बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस बीच अक्की ने मशहूर माइनिंग इंजीनियर जसंवत गिल (Jaswant Gill) की बायोपिक की शूटिंग शुरु कर दी है. हाल ही में अक्षय की अगली फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. जिसमें खिलाड़ी कुमार सरदार जी के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि अक्की ने कैप्सूल गिल (Capsule Gill) के लिए किस तरीके से तैयारी की और फिल्म की शूटिंग के लिए क्या खास हो रहा है.
जसवंत गिल के लुक के लिए अक्षय ने की कड़ी मेहनत
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने जसवंत गिल की तरह दिखने के लिए काफी मेहनत की है. अक्षय कुमार ने कैप्सूल गिल के लिए अपना वजन बढाया है. साथ-साथ सरदार जी के लुक में देखने के लिए उनके मेकअप में घंटों का वक्त लगता था. लंबी दाढ़ी और सिर पर पगड़ी को धारण किए अक्की पूरी तरह से जसवंत गिल की तरह ही दिख रहे हैं. फिल्म सिंह इज किंग, सिंह इज ब्लिंग और केसरी के बाद फिर से अक्षय सरदार के लुक में नजर आएंगे.
कैप्सूल गिल के तैयार हुआ खास सेट
पूजा एंटरटेनमेंट और टीनू देसाई क साथ अक्षय कुमार एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं. जसवंत गिल की बायोपिक कैप्सूल गिल के लिए मेकर्स की तरफ से काफी बढ़ी तैयारी की गई है. खबरों के मुताबिक यूके में इस फिल्म के लिए 100 एकड़ के प्लॉट को बुक किया गया है. कोयले की खान के लिए विशेष सेट रखा गया है. पूरी टीम की शूटिंग के दौरान 300 से ज्यादा लोग मौजूद हैं. मालूम हो कि 4 जुलाई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. जो 2 महीने तक जारी रहेगी.
कौन हैं जसवंत गिल
वहीं अगर बात कि जाए जसवंत गिल (Jaswant Gill) के बारे तो यह वो शख्स हैं जिन्होंने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए कोयले की खान में फंसे 64 मजदूरों की जान बचाई थी. यह घटना साल 1989 में रानीगंज के कोल फील्ड में हुई थी. जसवंत गिल इस कोयले की खान के चीफ माइनिंग इंजीनियर के पद पर तैनात हुआ करते थे.
Bhagyashree की ये तस्वीरें देखी क्या? लग रही इतनी खूबसूरत कि फैंस बोले- तुम जलपरी हो