Akshay Kumar Trolled: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ना जाने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, लोग बोले- 'दर्शन करने जाना चाहिए था...'
Akshay Kumar Trolled: अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग की वजह से वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंच पाए.
Akshay Kumar Trolled: अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. पूरे देश में आज का दिन दिवाली की तरह सेलिब्रेट किया है. इस समारोह में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक सितारे पहुंच चुके हैं. लेकिन जिनका इंतजार था वो नहीं हैं. वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं. अक्षय कुमार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बताया है कि आखिर क्यों वो नहीं गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.
अक्षय कुमार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया गया था. मगर काम की वजह से वह इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं.
अक्षय ने शेयर किया वीडियो
अक्षय कुमार इस समय टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी आने वाली फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय ने टाइगर के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा- श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएं. जय श्री राम'
वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं- आज का दिन पूरी दुनिया में बसे रामभक्तों के लिए बहुत-बहुत बड़ा दिन है. कईं सौ सालों की प्रतिक्षा के बाद ये दिन आया है कि रामलला अपने घर अयोध्या में राम मंदिर में आ रहे हैं.”
इसके बाद टाइगर श्रॉफ कहते हैं, “ और हम सबने बचपन से इस बारे में इतना सुना है पर आज इस दिन को होते हुए देख पाना जी पाना बहुत बड़ी बात है और हम वेट कर रहे हैं उस घड़ी की जब हम दीप जलाकर श्री राम का उत्सव मनाएंगें. हम दोनों की तरफ से आपको और आपके परिवार को इस पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय श्री राम.”
लोगों ने किया ट्रोल
अक्षय कुमार के पोस्ट पर लोग कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दर्शन करने जाना चाहिए था गुरु. वहीं दूसरे ने लिखा- आज इसक भी 4 बजे उठा दिया. एक ने लिखा- आज तो राम सेतु देखनी पड़ेगी.
बता दें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होगी.