बॉलीवुड अभिनेत्री आसिन की बेटी के जन्म के बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐसे में अक्षय कुमार उनकी नन्ही परी से मिलने पहुंच गए.
अक्षय कुमार ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर बेबी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए आसिन और राहुल को बधाई दी हैं.
अक्षय कुमार के इस फोटो को पोस्ट करते ही फैंस ने इस पर लाइक और कमेंट की बौछार कर दी. आपको बता दें कि आसिन अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खिलाड़ी 786' में नजर आईं थीं.
आसिन ने पिछले साल ही मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपनी तस्वीरें पोस्ट करने वाली आसिन ने बेबी बंप की एक भी तस्वीर साझा नहीं की.