मदर्स डे पर भावुक हुए अक्षय कुमार, मां की तस्वीर शेयर कर कहा- आर्शीवाद के बिना कुछ नहीं
अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना ने अपनी-अपनी मां के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट किया. दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीरें शेयर की. अक्षय कुमार ने मां के आशीर्वाद को हर समस्या का समाधान बताया जबकि ट्विकंल खन्ना ने कहा कि मां-बेटी का रिश्ता अभी तक जटिल और अपूर्ण है.
![मदर्स डे पर भावुक हुए अक्षय कुमार, मां की तस्वीर शेयर कर कहा- आर्शीवाद के बिना कुछ नहीं Akshay Kumar Twinkle Khanna Celebrate mothers day with mother मदर्स डे पर भावुक हुए अक्षय कुमार, मां की तस्वीर शेयर कर कहा- आर्शीवाद के बिना कुछ नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/11140846/akshay-Kumar-Mother-Day.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने लॉकडाउन के चलते घर में ही मदर्स डे सेलिब्रेट किया. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह अपनी बहन अल्का और मां के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में उनकी मां बीच में बैठी हुई हैं. अक्षय कुमार अपनी मां के बाईं ओर जबकि उनकी बहन दाईं ओर बैठी हुई हैं. इस तस्वीर में तीनों बड़ी सी स्माइल देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ''आज भी इस उम्र में आप ही हैं जो मेरे सिर पर अपना हाथ रखकर मुझे मुश्किल समय में कंफर्ट महसूस कराती हैं. क्योंकि मैं जानता हूं कि कोई भी काम मैं आपके आशीर्वाद के बिना नहीं कर सकता. मदर्स डे की शुभकामनाएं.'' अक्षय कुमार इस तस्वीर में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. उन्होंने नीली शर्ट और ब्लैक पैंट पहना हुआ है. लॉकडाउन का असर उनका दाढ़ियों में दिख रहा है. अल्का रेड आउटफिट और उनकी मां ब्लैक ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं.
यहां देखिए अक्षय कुमार ट्वीट-
Even in this day and age, you’re the only one whose one hand on my head can comfort me in troubled times because I know there’s nothing I can’t do with your blessings maa. Happy #MothersDay ♥️ pic.twitter.com/bhpQ9UA7Sl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 10, 2020
वहीं, अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी सोशल मीडिया पर मदर्स डे स्पेशल एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह अपनी मां डिंपल कपाड़िया और बेटी नितारा के साथ घास पर लेटी हुईं दिखाई दीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपनी माँ के साथ बेटी का रिश्ता अभी तक गड़बड़, जटिल और अपूर्ण क्यों है.'
मां डिंपल और बेटी नितारा के साथ ट्विंकल खन्ना
इससे पहले ट्विंकल खन्ना ने मदर्स डे पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बताती हैं कि एक मां क्या चाहती है? उन्होंने वीडियो में कहा, 'मैं इस दिन सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहती हूं. मैं नहीं चाहती कि इस दिन कोई भी मुझसे कोई सवाल करे. मुझसे मत पूछो कि मेरी ब्लू टी-शर्ट कहां है? मुझे मत पूछो कि मेरी बोतल कहां है? मत पूछो कि 15+73 कितने होते हैं? मुझसे मत पूछो कि आपके A लेवल की परीक्षा में क्या होने वाला है. मत पूछो की लंच में क्या बन रहा है. बल्कि मैं तो ये भी नहीं चाहती कि इस पूरा दिन मुझे कोई भी मम्मी या आंटी बोले, जिससे मैं असलियत में सारी जिम्मेदारियों से मुक्त महसूस कर सकूं."
यहां देखिए ट्विंकल खन्ना का वीडियो
शादी की सालगिरह पर बोलीं नेहा धूपिया, 'एक ही इंसान में मिले पांच बॉयफ्रेंड, माई च्वाइस'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)