बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कपल में शामिल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी के आज बीस साल पूरे हो गए हैं. इस मौके अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी को शादी की 20वीं सालगिरह पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके चेहरे पर लंबी मुस्कान देखने को मिल रही हैं, जबकि ट्विंकल चश्मा पहने मुस्करा रही हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,"निश्चित तौर पर मैं एक पार्टनरशिप में रहा हूं. बीस साल का साथ हो गया है और तुम आज भी मेरे दिल को झकदोर देती हो और कभी-कभी मुझे ऊपर चढ़ा देती हो. लेकिन इसके बाद मैं इसे दोबारा सह नहीं पाऊंगा.. खैर जब भी तुम मेरे पास होती हो मेरे चेहरे से मुस्कान दूर नहीं होती. हैप्पी एनिवर्सरी टीना."
यहां देखिए अक्षय कुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट-
फैंस दे रहे हैं बधाई
अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर सालगिरह की बधाई दे रहे हैं और इनकी जोड़ी को बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ी बता रहे हैं. दोनों लंबे वक्त से साथ हैं. ट्विंकल ने अक्षय कुमार के साथ भी 1999 में आई फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘जुल्मी’ में काम किया था. इसी दौरान ट्विंकल और अक्षय की नजदीकियां भी बढ़ी थीं.
2001 में हुई अक्षय और ट्विंकल की शादी
फिल्मों में कुछ खास करियर नहीं चला तो फाइनली ट्विंकल ने 2001 में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और अपने लव लाइफ अक्षय कुमार से शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे एक बेटा आरव और बेटी नितारा हैं. 2009 में 'पीपुल' मैगजीन ने ट्विंकल को भारत की चौथी 'बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटी' के खिताब से नवाजा था.
ये भी पढ़ें-
फिल्म 'फुकरे' में बॉबी का किरदार निभाने वाले एक्टर निधन, फरहान अख्तर ने जताया दुख
Birthday Special: जावेद अख्तर ने अपनी गीतों के जरिए दिखाई जिंदगी, इन फिल्मी गानों में दिखी इसकी झलक